Latest News

चुनाव
आरोप - फर्जी आवास फार्म भरकर मतदाताओं को बेवकूफ बना रहे हैं BJP प्रत्याशी - विप्लव साहू


Dinesh Sahu
16-02-2025 01:19 PM
425
खैरागढ़। पांड़ादाह जिला पंचायत प्रत्याशी विप्लव साहू ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अपनी तय हार को टालने के लिए तरह-तरह के प्रपंच रच रहे हैं। उनके मुताबिक, भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ता नकली आवास प्रमाण पत्र भरवा रहे हैं, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है और इसका उद्देश्य जनता को बेवकूफ बनाना है। विप्लव साहू ने स्पष्ट किया कि जनता इन झांसे में नहीं आने वाली है और उन्हें समझ आ चुका है कि भाजपा केवल छल-कपट कर रही है।
विप्लव साहू ने भाजपा सरकार द्वारा 17 लाख आवास देने का जो वादा किया गया था, उस पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि भाजपा सरकार अब तक पात्र और गरीब लोगों को आवास देने के बजाय अमीरों और सक्षम लोगों को ही आवास देने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आवास योजना में गरीबों के नाम काटकर उन लोगों को लाभ पहुंचाया है, जो इस योजना के असली लाभार्थी नहीं थे।
साहू ने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के कमजोर प्रत्याशियों की हार को लेकर भी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि जब भाजपा को हार तय दिख रही है, तो वे तरह-तरह के प्रपंच रच रहे हैं और मतदाताओं को भ्रमित करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आवास फार्म भरने का काम ग्राम पंचायत के सचिवों का होता है, और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यह कार्य करना आचार संहिता का उल्लंघन है।
साहू ने जिला निर्वाचन अधिकारी से अपील की है कि इस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उनका कहना था कि यह चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
विप्लव साहू ने यह भी कहा कि जनता अब समझदार हो गई है और वह भाजपा के इस तरह के प्रपंचों में नहीं फंसने वाली। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि इस तरह के मामलों को गंभीरता से लिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
