हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

CG में घर से डी कम्पोज शव बरामद, विवाद के बाद लापता था परिवार

Dinesh Sahu

30-08-2024 05:53 AM
874

दुर्ग,पाटन ! DNnews -रानीतराई थाना क्षेत्र के दरबारमोखली में एक घर में डी कम्पोज शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घर में ताला बंद था, लेकिन शव से उठ रही बदबू के चलते गांववालों को इस बात की भनक लगी।

गांव के कोटवार के माध्यम से इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

शव की पहचान और घटनास्थल का विवरण

मृतक की पहचान टिकेश्वर देशमुख (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि मदौड़ा का निवासी था।

वह अपनी पत्नी अनीता देशमुख (28 वर्ष), सास भारती वर्मा (50 वर्ष) और बच्चों के साथ दरबारमोखली में रहता था।

टिकेश्वर देशमुख का शव उनके घर में ही डी कम्पोज हालत में पाया गया।

घर में बाहर से ताला लगा हुआ था और यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना दो से तीन दिन पहले की हो सकती है।

शव से बदबू आने पर गांव के लोग भयभीत हो गए और तुरंत कोटवार के माध्यम से पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला खोला और शव की जांच शुरू की। शव डी कम्पोज स्थिति में मिला, जिसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की।

ADS

दो दिन पहले हुआ था विवाद

मृतक का अपनी सास के साथ दो-तीन दिन पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद से परिवार के अन्य सदस्य घर में ताला लगाकर कहीं चले गए थे।

मृतक की सास भारती वर्मा ने अपने भाई राम अवतार वर्मा को फोन पर बताया कि घर में दामाद के साथ विवाद हुआ और उसे चोट आई।

भारती वर्मा ने राम अवतार को टिकेश्वर की भी चोट लगने की जानकारी दी और उसे जाकर देखने की बात कही।

जब राम अवतार वहां पहुंचे, तो उन्होंने घर में ताला लगा पाया। गांव के कोटवार के साथ जब उन्होंने घर के अंदर देखा, तो शव पड़ा हुआ मिला।

घटनास्थल पर मिले सुराग

घटनास्थल पर खून के धब्बे और खून से सना हुआ बोरा पाया गया।

पुलिस इस घटना की गहराई से जांच में जुटी हुई है।

प्रकाश कांत, टीआई रानीतराई

कोटवार के माध्यम से मिली सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची टीम को शव डी कम्पोज स्थिति में मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ADS

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE