Latest News
छत्तीसगढ
समता जन कल्याण समिति का सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन, दी स्वास्थ्य की जानकारी


Suresh verma
27-03-2025 09:36 PM
58
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रायपुर के सहयोग से समता जन कल्याण समिति, राजनांदगांव द्वारा लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी.एल. ठाकुर (उप संचालक, समाज कल्याण विभाग) रहे तथा अध्यक्षता श्रीमती गायत्री साहू (समन्वयक, सखी सेंटर) ने की।
ADS
संस्थान अध्यक्ष श्री शिशुपाल खोबरागड़े ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम प्रबंधक श्री नागेश्वर मुंजारे ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 6520 HIV जांचें की गईं, जिनमें 44 पॉजिटिव केस मिले और सभी को मेडिकल कॉलेज के ART सेंटर से जोड़ा गया। इसी तरह, 28 सिफलिस पॉजिटिव और 2 टीबी पॉजिटिव केस मिले, जिनका उपचार जारी है।
ADS
संस्था द्वारा समाज में HIV संबंधी भ्रांतियों को दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक, भाषण और जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों को उनके कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य जांच और टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। उप संचालक श्री ठाकुर ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं और TG समुदाय के हितों पर चर्चा की।
ADS
श्रीमती गायत्री साहू ने महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न व हिंसा से बचाव के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और सखी सेंटर की सुविधाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में HIV हेल्पलाइन नंबर 1097 की जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम के आयोजन में श्री नागेश्वर मुंजारे एवं उनकी टीम, उच्च जोखिम समुदाय तथा LWS टीम के श्री जितेंद्र जंघेल का विशेष योगदान रहा।
ADS
Comments (0)
अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
