खरीफ 2025: किसानों के लिए बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव जरूरी

KCG में सास की निर्मम हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

KCG के नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया पदभार ग्रहण

छत्तीसगढ

एचआईवी संक्रमित लोगों के साथ कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

Suresh verma

29-03-2025 04:30 PM
67

राजनांदगांव में लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के तहत

कार्यक्रम का उद्देश्य:

ADS

  • स्थान: लायंस क्लब भवन, राजनांदगांव
  • संचालन: जनकल्याण सामाजिक संस्थान राजनांदगांव
  • सहयोग: छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर

यह कार्यक्रम एचआईवी संक्रमित लोगों के साथ हो रहे कलंक और भेदभाव को दूर करने, साथ ही उन्हें ART सेंटर से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के अंतर्गत किया गया।

मुख्य अतिथि और आयोजन की शुरुआत:

ADS

  • मुख्य अतिथि: श्री योगेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष, जनकल्याण सामाजिक संस्था
  • अन्य उपस्थित व्यक्ति:
  • धर्मेंद्र वर्मा, आई सी टी सी स्टाफ
  • नागेश्वर मुंजारे, लक्षगत हस्तक्षेप परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक
  • जितेंद्र कुमार जंघेल, जिला स्रोत समन्वयक

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चलचित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार जंघेल ने संस्था और लिंक वर्कर परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कलंक और भेदभाव पर चर्चा:

मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रताप सिंह ने सभी PLHIV (People Living with HIV) को कलंक और भेदभाव के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि:

  • समाज में सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन जीने का अधिकार हर व्यक्ति को है, चाहे वह एचआईवी संक्रमित हो।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर जीवन को बेहतर बनाने के तरीके बताए।
  • एचआईवी एक्ट 2017 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

लिंक वर्कर स्टाफ को बधाई:

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लिंक वर्कर स्टाफ को उनके अच्छे कार्य के लिए बधाई दी गई। यह भी कहा गया कि एचआईवी एड्स से प्रभावित लोगों को भी समान जीवन जीने का पूरा अधिकार है।

ADS

मिड मीडिया कार्यक्रम और एचआईवी जागरूकता:

संस्था ने मिड मीडिया कार्यक्रम के माध्यम से फिल्म के द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में संवेदनशील लोगों को जागरूक किया। इस पहल का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग एचआईवी के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

एचआईवी जांच की जानकारी:

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि लोग निशुल्क एचआईवी जांच के लिए निकटतम शासकीय अस्पताल में जा सकते हैं, जहां जांच शुल्क नहीं लिया जाता। यह जागरूकता भी दी गई कि समाज के सभी व्यक्तियों को अपनी एचआईवी स्थिति के बारे में जानकारी रखना चाहिए, ताकि समय रहते इलाज करवाकर वे अपना जीवन बेहतर बना सकें और स्वस्थ महसूस कर सकें।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग:

कार्यक्रम में सभी लिंक वर्कर स्टाफ, PLHIV, और स्वयंसेवी उपस्थित थे।

ADS

यह खबर एचआईवी एड्स से संबंधित जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव और कलंक को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाते हैं।

ADS

Suresh verma

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

स्वास्थ्य

Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

BY Suresh verma20-04-2025
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

स्वास्थ्य

नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

BY Suresh verma18-04-2025
Latest News

Suresh verma

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE