खरीफ 2025: किसानों के लिए बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव जरूरी

KCG में सास की निर्मम हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

KCG के नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया पदभार ग्रहण

दैनिक न्यूज

Road safety month started in Khairagarh : IPS त्रिलोक बंसल ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Dinesh Sahu

03-01-2025 11:42 AM
203

माह भर में जागरूकता अभियान के तहत होंगे कई कार्यक्रम

खैरागढ़, sadak surkasha mah : 1 जनवरी 2025: सड़क सुरक्षा को लेकर 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ खैरागढ़ जिले के पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस विभाग ने जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की घोषणा की।

ADS

पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल ने इस अभियान के दौरान बताया कि इस पूरे माह में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रमों में "हेलमेट रैली" प्रमुख रहेगी। इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, स्कूलों और कॉलेजों में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ADS

इसके अलावा, खैरागढ़ पुलिस विभाग हेलमेट वितरण अभियान भी चलाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हेलमेट पहनने के प्रति प्रेरित हों। सड़क सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, जैसे कि गाड़ी की फिटनेस, लाइसेंस, बीमा, आई टेस्ट, मेडिकल टेस्ट आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए एक विशेष कैम्प भी लगाया जाएगा, जहां वाहन मालिकों को इन आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

ADS

पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल ने बताया कि यह अभियान लोगों की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता और नियमों का पालन करना आवश्यक है। इस अभियान के तहत पुलिस विभाग के जवानों ने खैरागढ़ शहर में बाइक रैली भी निकाली, जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में संदेश दिया गया।

ADS

इस दौरान एसडीओपी लालचंद मोहले, यातायात प्रभारी शक्ति सिंह, खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा, छुईखदान थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की और यह सुनिश्चित किया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान हर नागरिक को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए।

ADS

यह अभियान एक सकारात्मक कदम साबित होगा, जो न केवल सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने में मदद करेगा, बल्कि नागरिकों में यातायात सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करेगा।

ADS

On January 1, 2025, the "Road Safety Month" in Khairagarh district was inaugurated by Police Captain Trilok Bansal, with participation from key officials. The month-long campaign aims to raise awareness about road safety, featuring events like helmet rallies, competitions, street plays, and educational programs in schools and colleges. Additionally, camps will be organized to educate the public on vehicle fitness, licenses, insurance, and medical tests. The initiative includes helmet distribution and other safety measures to reduce road accidents.

ADS

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

स्वास्थ्य

Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

BY Suresh verma20-04-2025
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

स्वास्थ्य

नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

BY Suresh verma18-04-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE