Latest News

दैनिक न्यूज
इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ः नवाचार और प्रगति की नई दिशा


Suresh verma
29-04-2025 06:13 AM
37
खैरागढ़. इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में प्रो.(डाॅ.) लवली शर्मा द्वारा कुलपति महोदया के पदभार ग्रहण के पश्चात संस्थान के विकास और संचालन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। विश्वविद्यालय के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में सतत् निरीक्षण और कार्यों की समीक्षा की जा रही है जिससे प्रशासनिक और अकादमिक गतिविधियों को सशक्त बनाया जा सके।
विश्वविद्यालय और जनमानस को जोड़ना
ADS
संस्थान और जनमानस के मध्य पुनः सेतु संबंध स्थापित करने और कलाओं को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने हेतु प्रथमतः विश्वविद्यालय के गोद ग्रामों में निवासरत ग्रामीणों के लिए 15 दिवसीय संगीत एवं कला की निःशुल्क कार्यशाला आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। इस पहल से स्थानीय निवासियों को संगीत और ललित कला से जुड़ने का अवसर मिलेगा जिससे इस क्षेत्र में रुचि रखने वालों को लाभ प्राप्त हो सकेगा।
ADS
जल संरक्षणः एक प्रभावी कदम
पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में पूर्व से स्थापित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को उन्नत करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही आर.ओ. एवं ए.सी. से निकलने वाले जल का भी संरक्षित उपयोग सुनिश्चित करने की योजना बनाई जा रही है। रियासतकालीन बावली को वॉटर ट्रीटमेंट प्रणाली से पुनर्जीवित करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि जल स्रोतों का संरक्षण और संवर्धन कर अधिकतम लाभ लिया जा सके।
ADS
स्वच्छता और हरित पहल
परिसर में फैले सूखे पत्तों और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने की योजना बनाई जा रही है, जिसका उपयोग परिसर के वृक्षों और पौधों की उर्वरक के रूप में किया जाएगा। विश्वविद्यालय के मध्य से प्रवाहित नाले के वेस्ट वाटर को पौधों की सिंचाई में प्रयोग कर, मानवों के लिए दुषित जल नगर के नदियों में नहीं पहुंचेगा और पानी में उपस्थित उर्वकों से विश्वविद्यालय में लगाए गए पौधों की बढ़त भी हो सकेगी। विश्वविद्यालय की पहल से जल संरक्षण और नगर के स्वच्छता में योगदान दिया जाएगा।
ADS
नवाचार और डिजिटल सुविधा
विश्वविद्यालय में आगंतुकों की सुविधा के लिए मुख्य द्वार पर सम्पूर्ण परिसर का बर्डस्आई मैप लगाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे आगंतुकों को संकायों और विभागों तक पहुंचने में सरलता होगी। इसके साथ ही, संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी हेतु एल.सी.डी. डिस्प्ले स्क्रीन इंस्टॉल करने की योजना भी बनाई जा रही है।
वैश्विक स्तर पर विकास की योजना
कुलपति द्वारा प्रशासनिक, अकादमिक और समसामयिक गतिविधियों को नई ऊंचाई देने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यह प्रयास विश्वविद्यालय को उसके संस्थापकों के विजन के अनुरूप एक वैश्विक स्तर की संस्था के रूप में विकसित करने की दिशा में एक ठोस कदम होगा। कुलपति के निर्देशन में इन नवीन कार्यों से इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है।
ADS
Comments (0)
अपराध
KCG में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में विशेष अपर सत्र न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया,कोर्ट ने आरोपी टाकेन्द्र उर्फ टिकु वर्मा को 20 साल की सजा सुनाई
BY Suresh verma • 25-04-2025

दैनिक न्यूज
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अतरिया बाजार में छात्राओं ने मारी बाजी
BY Suresh verma • 27-04-2025

अपराध
KCG में सास की निर्मम हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Suresh verma • 24-04-2025

दैनिक न्यूज
महिला अपराध मुक्ति अभियान : "जागते रहो भारत यात्रा" पहुँची ग्राम सोमनी
BY Suresh verma • 29-04-2025

दैनिक न्यूज
दुर्दशा सड़क का: फर्राटेदार से दौड़ रही वाहन: बड़ी दुर्घटना के इंतजार में प्रशासन
BY Suresh verma • 29-04-2025
