Latest News

राजनीति
करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष, अध्यक्ष संजय बहादुर सिह ने नगर उपाध्यक्ष मामले पर यादव समाज को दिया समर्थन : सत्ता दल मे कुछ नेता सत्ता के नशे मे प्रसासन पर अनावश्यक दबाव बनाकर कुछ भी करा रहे - बहादुर सिह


Dinesh Sahu
10-05-2023 03:10 PM
71
छुरिया ! DNnews - नगर पंचायत छुरिया के नगर पंचायत उपाध्यक्ष बेकसूर मनोज यादव पर राजनीतिक दबाव के चलते छुरिया पुलिस द्वारा सट्टा का फर्जी मामला बनाकर आननफनन मे उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया संजय बहादुर सिह, ने कहा सत्ता दल मे कुछ नेता सत्ता के नशे मे प्रसासन पर अनावश्यक दबाव बनाकर कुछ भी करा रहे है, इसका ताजा उदाहरण है छुरिया मे एकअपंग व्यक्ति जो नगर पंचायत छुरिया मे उपाध्यक्ष के पद मे है और सत्ता दल से है, पुलिस जीस तरह उससे बर्बातापूर्वक कार्यवाही किया है, वह इंसानियत को शर्मसार करने वाला है ,संजय बहादुर सिह ने कहा हम मनोज यादव के उपर छुरिया पुलिस द्वारा जो फर्जी अपराध कायम कर उस पर जो धारा लगाया हम शासन से माँग करेगें उसे सून्य करे नहीं तो करणी सेना को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा मनोज यादव यादव को न्याय दिलाने हम उसका व यादव समाज का समर्थन करते है, इस लड़ाई मे हर कदम इंशाफ दिलाने हमारी सेना उनके साथ है,
Comments (0)
अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
