Recent News
खैरागढ़ के अमलीडीह में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली ..विडिओ देखें..... : मृतक जब खाट में सोया था तब छोटी बहन ने कुल्हाड़ी से घटना को दिया था अंजाम
प्रदेश के किसानों को राजस्व विभाग के पटवारी आर आई के पीछे चक्कर लगाने से कब मिलेगा मुक्ति ? : सत्ता सरकार बदलने के बाद भी नहीं सुधरा सिस्टम
KCG big breaking- के अमलीडीह कला में 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से हत्या : घटना से गॉव में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ का बोरेबासी त्यौहार कांग्रेसियो तक सिमट कर रह गई : भाजपाइयों ने नहीं दिखाया कोई दिलचस्पी
पिता ने बेटे की हत्या की जताई आशंका,पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार : प्राइवेट पार्ट सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही 47 लोगों को जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया नोटिस : निर्वाचन दल के 47 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देकर 24 घंटे में मांगा जवाब
भाजपा के पक्ष में वोट मांगने अहिवारा पहुंचे सीएम साय : कांग्रेस पार्षद सहित 50 कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन
सोनपुरी से भीमपुरी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट : महीने भर में ही दम तोड़ दिया 2 करोड़ के सड़क ने
अच्छाई के लिए उम्र और समय का इंतजार नहीं करना चाहिए - विप्लव साहू : अवेली में मनाई गई संत कर्मा जयंती
दूल्हे गाड़ी के ड्राइवर डीजे नाचने लगे,फिर नशे में धुत दूल्हे ने ड्राइवर की जगह स्टेयरिंग सम्हाली : फिर क्या दर्जन भर लोगो को कुचलते हुए निकल गई इंडिका कार..... मौजूद लोगो ने नशे में धुत कुछ बारातियो को जमकर पीटा



Hindi / राजनीति / कांग्रेस पार्षद को पुलिस द्वारा रात मे घर से उठाकर थाना ले जाना चुनाव प्रभावित करने का खेल -छन्नी साहू रात 11 बजे स्कूटी से पहुची पूर्व विधायक छन्नी साहू छुरिया थाना

कांग्रेस पार्षद को पुलिस द्वारा रात मे घर से उठाकर थाना ले जाना चुनाव प्रभावित करने का खेल -छन्नी साहू : रात 11 बजे स्कूटी से पहुची पूर्व विधायक छन्नी साहू छुरिया थाना

Views • 408 / 374

Akil meman chhuriya 


छुरिया ! DNnews - राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र मे मतदान महज एक दिन भी नहीं बचा है और ऐसे समय पर कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के चुनाव कार्य मे व्यस्त होता है तब अचानक पुलिस द्वारा कोई समान्य व्यक्ति को नहीं बल्कि कांग्रेस के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को रातो रात छुरिया पुलिस द्वारा महिलाओं के उपस्थिति मे घर के अन्दर से उठा कर थाना लाकर बिठाने के चलते नगर मे गहमागहमी का माहौल था. देर रात तक परिवार के सदस्यों सहित नगर के महिलाएं थाने के मुख्य द्वार पर बगैर किसी जुल्म के पुलिस के इस कार्यवाही का जमकर विरोध किया।


ADS

कांग्रेस के चुने हुए जनप्रतिनिधि के घर पुलिस को रात 10 बजे भेजकर उन्हें जबरदस्ती उठाकर थाना लेजाकर अन्दर करना शर्मनाक है उक्त आरोप पूर्व विधायक छन्नी साहू का है पूर्व विधायक छन्नी साहू को जैसे ही नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुनील लारोकर को छुरिया पुलिस द्वारा उठाने की जानकारी मिली वे तत्काल घर मे ड्राइवर नहीं होने के चलते स्वंम स्कुटी चलाते छुरिया थाना पहुंची। जहाँ उनका इस मामले पर पुलिस से बहस की भी खबर है श्रीमती साहू ने इस घटना पर कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन जिस तरह से सत्ता सरकार के इशारे पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों को फर्जी मामले मे उठाकर थाना ले जाना चुनाव को प्रभावित करने का कृत्य है लोकतंत्र का गला घोटना है हम इस मामले के खिलाफ चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत करेगें जरूरत पड़ा तो जनता के साथ इसका विरोध भी करेंगे। श्रीमती साहू ने मिडिया मे बयान देते हुए कहा है। स्थानीय पुलिस बगैर किसी नोटिस के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जो एक चुना हुए जनप्रतिनिधि है उन्हे रात मे बगैर महिला पुलिस के उनके घर जहाँ महिलाएं भी थी धक्के देकर उठाकर थाना ले गया जो एक गंभीर विषय है यह कार्यकर्ताओं मे भय करने वाला मामला है।


टी आई श्रीवास छुरिया थाना जो रात मे थाने पर मौजूद थे प्रेस वालो को थाने के अन्दर जाने से रोका गया काल करने पर फोन रिसीव नहीं किया।

ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.