Latest News

राजनीति
क्षेत्र के समस्याओ को समाधान करने हमेशा प्रयासरत हूँ : प्रभा : आपने हमें सेवा का मौका दिया ,अब हमारी बारी है सेवा करने का


Dinesh Sahu
27-05-2023 06:22 PM
49
डोंगरगढ़ ! DNnews -जिला पंचयत सदस्य प्रभा साहू डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पटपर में चल रहे रोजगार गारंटी के अंतर्गत तालाब गहरीकरण एवं धरसा मिट्टी करण कार्य का अवलोकन किया। साथ ही अपने क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं एवं उनसे जुड़ी मूलभूत सुविधाओं से अवगत हुईं।
जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा कार्य हुआ है तो वह ग्राम पंचायत पटपर में हुआ है आज निरंतर गांव के लोगों को गांव में ही कार्य प्रदान करने का काम हमने किया है.और हमें जिला पंचायत सदस्य चुनकर आप लोगों ने जो सेवा करने का मौका दिया है बस वही सेवा मैं आप लोगों की कर रही हूं, आप लोगों के द्वारा बताए हुए कार्यों को पूरा करने निरंतर प्रयासरत हू. आप लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं को सुनकर मैं निरंतर उसका समाधान करने का काम करूंगी।
जिला पंचायत सदस्य के साथ आज सरपंच किशन कंवर ग्रामवासी निवेशवरी रोशन सिन्हा वेद नारायण साहू लोकेश ठाकुर त्रिलोचन साहू तिलक राम साहू परमानंद साहू बिंदा बाई धनेश्वरी सिन्हा दुलेश्वर साहू राजीव वर्मा लता खिलेश साहू मंजू वर्मा मुरारी साहू कृष्णा साहू नंदनी विश्वरी शिल्पा चुरामन दास साहू गीता साखरे संगीता ठाकुर सुशीला नंदिनी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रहे.
Comments (0)
अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
