Recent News
कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय बैठक : लोक सभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को जिताने पदाधिकारियों को किया चार्ज
उपलब्धि : NMMSE (राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्यसूची परीक्षा) प्रतियोगी परीक्षा में राज्य भर में दुर्ग जिला फिर अव्वल
ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी के सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप : भ्रष्टाचार का जाँच एक सप्ताह मे नहीं हुआ तो ग्रामीण करेंगे चुनाव बहिष्कार
लोकसभा निर्वाचन-2024 : पांच अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र
शराब के नशे में पिता देता था धमकी : ... और बेटा ने पिता को उतार दिया मौत का घाट , आरोपी गिरफ्तार
जनता मे "संतोष" नहीं तो क्या "भूपेश पर" भरोसा है? : जनता बताएगी किसने क्या परोसा है.
जिला साहू संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक संम्पन्न : समाज के अधिकारी कर्मचारियों को समाज के विभिन्न रचनात्मक कार्यो में जुड़कर सहयोग करने की अपील
PM मोदी सिर्फ मंच पर जनता के लिए रोटी, कपडा व मकान की चिंता करते है - यशोदा : भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 5 साल तक क्षेत्र में नजर नहीं आये -यशोदा
पहले तो नाबालिक को बहला फुसलाकर ले गया फिर किया दुष्कर्म , : आरोपी गिरफ्तार
बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, तेज हवा से गेहूं चना की फसल खेतो में गिरी, : 75 प्रतिशत नुकसान का लगाया जा रहा अंदाजा



Hindi / राजनीति / चलबो गाैठान खोलबो पोल : सच जानने चौकी मंडल के विभिन्न गौठान पहुंचे रविन्द्र वैष्णव रोका छेका के प्रचार पसर में करोडो रूपये फूंक दिए राज्य सरकार

चलबो गाैठान खोलबो पोल : सच जानने चौकी मंडल के विभिन्न गौठान पहुंचे रविन्द्र वैष्णव : रोका छेका के प्रचार पसर में करोडो रूपये फूंक दिए राज्य सरकार

Views • 70 / 54

छुरिया ! DNnews -जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गौठान योजना के माध्यम से 1300 करोड़ का भ्रष्टाचार किया है.भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि इस प्रदेश में नरवा गरवा घुरवा योजना कहीं भी सफल नहीं है लेकिन प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार लगातार जनता को गुमराह कर रही है भारतीय जनता पार्टी गांव-गांव जाकर गौठान का निरीक्षण कर रहे हैं धरातल में कहीं भी गौठान में गौमाता नहीं है.


जैविक खाद के नाम पर कंकड़ पत्थर मिट्टी युक्त खाद को किसानों को जबरदस्ती सोसाइटी में ऋण लेने पर 3 बोरा खाद दे रहा है जबकि किसान यहां खाद को लेने से इनकार करने के बावजूद जबरन सोसाइटी के माध्यम से जैविक खाद दे रहे हैं जबकि भूपेश बघेल की सरकार प्रत्येक गौठान में ₹19000 लाख का काम किया है लेकिन गौठान में जाने पर यह राशि से आधा कार्य भी नहीं हुआ है. वह गौठान समिति के नाम से कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का चयन किया है ताकि राशि का बंदरबांट किया जा सके.


राज्य सरकार इस मत से पैसा नहीं दिया है यह कार्य केंद्र की राशि से मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन 14वे वित्त 15 वे वित्त, एल डब्ल्यू ई ग्रामीण डीएमएस जैसी योजनाओं से गांव का विकास होना था लेकिन राज्य सरकार के दबाव से यह राशि गौठान में खर्च कर दिया है. राज्य सरकार प्रत्येक और गौठान में 300 पशु रखने का नियम और प्रत्येक गौठान में प्रतिमाह गौ माता के रखरखाव के नाम पर ₹10000 का भुगतान प्रतिमाह कर रहे हैं लेकिन एक भी गौठन में गौमाता नहीं है और इस राशि का बंदरबांट कर रहे हैं.


रोका छेका में फूंक दिए करोडो रूपये 

जबकि भूपेश सरकार रोका छेका के नाम पर करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं लेकिन धरातल में यह योजना कही पर नहीं है. रविंद्र वैष्णव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार के माध्यम से जितना भी गौठान निर्माण हुआ है उसका केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग करता है ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके.खुज्जी विधानसभा के चौकी मंडल के ग्राम केकती टोला, सेमर बांधा, भडसेना के गौठानो का निरीक्षण किया गया इस दौरान राज्य सरकार के भ्रष्टाचार का काला कारनामा देखने को मिला। 


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी,जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, पूर्व जिला मंत्री राजेश सिंह ,संदीप मेश्राम, राजू कुरैशी,गौरी शंकर गुरले, रोहित सिन्हा, कांतिलाल महेश्वरी, तीरथ यादव, देवनारायण यादव, जागेश्वर साहू, नरेंद्र यादव, माधवराम सिन्हा, चंद्र साथ सिन्हा,ओम प्रकाश सिन्हा, मन्नूलाल नेताम, योगेश कुमार धडकने, गीत लाल कुंभकार, मंसाराम, समारू राम, जगनू राम कुंजाम सहित ग्रामवासी किसान साथी उपस्थित रहे.



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.