KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित

राजनीति

चलबो गाैठान खोलबो पोल : सच जानने चौकी मंडल के विभिन्न गौठान पहुंचे रविन्द्र वैष्णव : रोका छेका के प्रचार पसर में करोडो रूपये फूंक दिए राज्य सरकार

Dinesh Sahu

22-05-2023 06:05 PM
71

छुरिया ! DNnews -जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गौठान योजना के माध्यम से 1300 करोड़ का भ्रष्टाचार किया है.भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि इस प्रदेश में नरवा गरवा घुरवा योजना कहीं भी सफल नहीं है लेकिन प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार लगातार जनता को गुमराह कर रही है भारतीय जनता पार्टी गांव-गांव जाकर गौठान का निरीक्षण कर रहे हैं धरातल में कहीं भी गौठान में गौमाता नहीं है.


जैविक खाद के नाम पर कंकड़ पत्थर मिट्टी युक्त खाद को किसानों को जबरदस्ती सोसाइटी में ऋण लेने पर 3 बोरा खाद दे रहा है जबकि किसान यहां खाद को लेने से इनकार करने के बावजूद जबरन सोसाइटी के माध्यम से जैविक खाद दे रहे हैं जबकि भूपेश बघेल की सरकार प्रत्येक गौठान में ₹19000 लाख का काम किया है लेकिन गौठान में जाने पर यह राशि से आधा कार्य भी नहीं हुआ है. वह गौठान समिति के नाम से कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का चयन किया है ताकि राशि का बंदरबांट किया जा सके.


राज्य सरकार इस मत से पैसा नहीं दिया है यह कार्य केंद्र की राशि से मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन 14वे वित्त 15 वे वित्त, एल डब्ल्यू ई ग्रामीण डीएमएस जैसी योजनाओं से गांव का विकास होना था लेकिन राज्य सरकार के दबाव से यह राशि गौठान में खर्च कर दिया है. राज्य सरकार प्रत्येक और गौठान में 300 पशु रखने का नियम और प्रत्येक गौठान में प्रतिमाह गौ माता के रखरखाव के नाम पर ₹10000 का भुगतान प्रतिमाह कर रहे हैं लेकिन एक भी गौठन में गौमाता नहीं है और इस राशि का बंदरबांट कर रहे हैं.


रोका छेका में फूंक दिए करोडो रूपये 

जबकि भूपेश सरकार रोका छेका के नाम पर करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं लेकिन धरातल में यह योजना कही पर नहीं है. रविंद्र वैष्णव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार के माध्यम से जितना भी गौठान निर्माण हुआ है उसका केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग करता है ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके.खुज्जी विधानसभा के चौकी मंडल के ग्राम केकती टोला, सेमर बांधा, भडसेना के गौठानो का निरीक्षण किया गया इस दौरान राज्य सरकार के भ्रष्टाचार का काला कारनामा देखने को मिला। 


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी,जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, पूर्व जिला मंत्री राजेश सिंह ,संदीप मेश्राम, राजू कुरैशी,गौरी शंकर गुरले, रोहित सिन्हा, कांतिलाल महेश्वरी, तीरथ यादव, देवनारायण यादव, जागेश्वर साहू, नरेंद्र यादव, माधवराम सिन्हा, चंद्र साथ सिन्हा,ओम प्रकाश सिन्हा, मन्नूलाल नेताम, योगेश कुमार धडकने, गीत लाल कुंभकार, मंसाराम, समारू राम, जगनू राम कुंजाम सहित ग्रामवासी किसान साथी उपस्थित रहे.

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

दैनिक न्यूज

भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

BY Suresh verma03-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE