Latest News

राजनीति
छुरिया के कांग्रेस रैली में उमड़ा जन सैलाब : लेकिन रैली में अधिकांश टिकिट के दावेदार नदारद तो कई फोटो खिचवाने हुए शामिल
.jpeg_1699187918.jpg)

Dinesh Sahu
05-11-2023 06:09 PM
124
Akil meman chhuriya.
छुरिया में कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू की रैली
छुरिया, छत्तीसगढ़ ! DNnews - आज छुरिया नगर में कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के संचालन में एक रैली आयोजित की। यह रैली शीतला मंदिर से छुरिया बाजार तक बाजे गाजों और झंडों के साथ आयोजित की गई थी।
ADS
रैली में स्थानीय नेताओं की उपस्थिति
रैली में कुछ स्थानीय नेताओं की उपस्थिति थी, लेकिन कुछ नेता नदारद रहे। खास बात यह है कि टिकिट के दावेदारों में से कुछ लोग फोटोग्राफी के लिए ही आए थे, जबकि अन्य दावेदार कार्यक्रम से दूर रहे।
ADS
महिला नेत्री सीमा यादव
रैली के बाद, महिला कांग्रेस नेत्री सीमा यादव ने बड़े सख्या में अपने महिला कार्यकर्ताओं के साथ सभा में शामिल हुए,
नेताओं की बोलचाल
सभा को सर्वप्रथम सीमा यादव ने संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस के भूपेश सरकार को दोबारा प्रदेश का बागड़ोर सौपने खुज्जी विधानसभा के उम्मीदवार भोलाराम साहू को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजय बनाना है।"
इसके बाद, विधायक छन्नी साहू ने कहा, "किसानों का आदिवासी सबका विकास किया गया है।" पूर्व विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस की भूपेश बघेल का सरकार ने हर वर्ग का भला किया है।"
ADS
कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे कांग्रेस ने टिकिट दिया है, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे आशीर्वाद देकर छत्तीसगढ़ में पुनः भूपेश बधेल का सरकार बनाएं।"
इस दौरान जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा कन्हैया लाल कोले, एकनाथ सिन्हा, भावेश सिन्हा,गिरधारी लाल साहू, अमीत अग्रवाल, राधेठाकुर नरेश शुक्ला, विपीन यादव ,शकील कुरैशी ,सोनू खान ,चुम्मन साहू, सतीश पटेल, जावेद मेमन ,रवी साहू ,लादूराम तुमरेकी,राजू सिन्हा, राम साहू,कांग्रेस नेत्री रीमा गुप्ता ,पुष्पा सिन्हा,अंजली धावेड़े,चन्द्रीका वर्मा आदि उपस्थित रहे.
ADS
Comments (0)
अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
