Recent News
कल घोषित होंगे 10 वी,12 वी का रिजल्ट : इस लिंक में देख सकेंगे रिजल्ट
राजनांदगॉव जिले में 17 सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : आरोपियों के कब्जे से 19255/- रूपये नगद एवं लाखों का सटा-पट्टी बरामद
रजिस्टार आफिस छुरिया मे रजिट्री मे फर्जीवाड़ा मामले पर जाँच व पुलिस कार्यवाही अब तक नही : नियम को ताक मे रखकर ऐसे व्यक्ति का रजिट्री कर दिया जो वहां मौजूद ही नही
तेन्दुपत्ता तोड़ने गए पति पत्नी पर भालू ने किया हमला : घायल अवस्था में शिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती, उपचार जारी
सोसायटी से मिलने वाला कृषक लोन दो पार्ट में देने की चर्चा जोरों पर : इधर किसानो ने एक ही किश्त में लोन देने......
कलेक्टर के निर्देशन में जिले के समिति प्रबंधको एवं मिलर्स की हुई बैठक : शून्य शॉर्टेज के संबंध में सभी समिति प्रबंधकों एवं प्रभारियो को दिए निर्देश
पुलिस लाईन के लिए जमीन का चयन,ग्रामीणो ने की आपत्ति : सैकड़ी की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच निरस्त करने की मांग
नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार : छत पर छेड़छाड़ करने का मामला आया था सामने
दूसरे के जमीन को खुद का बताकर 20 लाख में बेच दिया : आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
चाकू लेकर लोगो डराना धमकाना मनचले को महंगा पड़ा : आदतन आरोपी को धारदार चाकू के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार



Hindi / राजनीति / छुरिया नगर अध्यक्ष को बचाने भाजपा नेता शक्रीय पार्षद नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा को हटाने पार्षदो का निर्णय अटल है.

छुरिया नगर अध्यक्ष को बचाने भाजपा नेता शक्रीय : पार्षद नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा को हटाने पार्षदो का निर्णय अटल है.

Views • 145 / 134


Akil meman chhuriya.


छुरिया!DNnews- नगर अध्यक्ष पर 11 पार्षद ने अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाए लगभग एक माह होते आ रहा है,खबर है अब तक सत्ता दल के नेता जिन्हें अच्छे से मालूम चल चुका है अध्यक्ष का कार्यकाल कैसा है नगर व पार्टी के कार्यकर्ताओं मे इनका वजूद खत्म हो चुका अध्यक्ष के प्रति जरा भी सहानुभूति नहीं है, चूंकि वे काग्रेस के सिम्बाल से नगर अध्यक्ष बनी है, इसलिए काग्रेस नेताओं का फर्ज है ,नगर मे दूसरा अध्यक्ष काग्रेस से ही बने. नेताओं द्वारा प्रयास भी किया जा रहा है,जानकारी है, 11 पार्षद किसी भी दबाव प्रलोभन मे नहीं आ रहे है, शासन प्रशासन हर स्तर का प्रयास हो चुका है , पार्षद नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा को हटाने पार्षदो का निर्णय अटल है.


काग्रेस के नेताओं से मिला निराशा तब भाजपा के नेताओं को किया सक्रिय


छुरिया नगर अध्यक्ष के बारे मे सूत्रों से जानकारी है वे अपना पद बचाने हर स्तर पर प्रयास कर चुके है , बताते है राजधानी के हर बड़े से छोटे नेताओं के पास पहुंच कर अपना सफाई दिया मगर कोई काम नही आया खबर है, अध्यक्ष अंतिम दाव अपने समर्थक भाजपा नेता ठेकेदार जो उनके करीबी नेता जिनसे उनका राजनीति संबंध है ,अध्यक्ष द्वारा उन्हें अपना कुर्सी बचाने मिन्नतें बताते है,विगत दो दिनों से कुछ भाजपा नेताओ द्वारा अध्यक्ष का कुर्सी बचाने नगर मे पार्सदो के घर व मोबाईल पर संपर्क कर समाज रिस्ता व अन्य चिजो का हवाला देकर उन्हें वर्तमान अध्यक्ष का समर्थन देने कहा जा रहा है , जानकारी के मुताबिक इस दाव मे भी अध्यक्ष के समर्थन के लिए पार्षद तैयार ही नहीं है,जिसके चलते सिन्हा सदन का राजनीति भविष्य मे खत्म होते दिख रहा है ,अध्यक्ष के खिलाफ 11 से बढ़कर 12 पार्षद होने का चर्चा है जो एकमत है ,उनके हाथों नगर का भविष्य है,



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.