Latest News

राजनीति
छुरिया नगर अध्यक्ष को बचाने भाजपा नेता शक्रीय : पार्षद नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा को हटाने पार्षदो का निर्णय अटल है.


Dinesh Sahu
13-05-2023 01:02 PM
145
Akil meman chhuriya.
छुरिया!DNnews- नगर अध्यक्ष पर 11 पार्षद ने अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाए लगभग एक माह होते आ रहा है,खबर है अब तक सत्ता दल के नेता जिन्हें अच्छे से मालूम चल चुका है अध्यक्ष का कार्यकाल कैसा है नगर व पार्टी के कार्यकर्ताओं मे इनका वजूद खत्म हो चुका अध्यक्ष के प्रति जरा भी सहानुभूति नहीं है, चूंकि वे काग्रेस के सिम्बाल से नगर अध्यक्ष बनी है, इसलिए काग्रेस नेताओं का फर्ज है ,नगर मे दूसरा अध्यक्ष काग्रेस से ही बने. नेताओं द्वारा प्रयास भी किया जा रहा है,जानकारी है, 11 पार्षद किसी भी दबाव प्रलोभन मे नहीं आ रहे है, शासन प्रशासन हर स्तर का प्रयास हो चुका है , पार्षद नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा को हटाने पार्षदो का निर्णय अटल है.
काग्रेस के नेताओं से मिला निराशा तब भाजपा के नेताओं को किया सक्रिय
छुरिया नगर अध्यक्ष के बारे मे सूत्रों से जानकारी है वे अपना पद बचाने हर स्तर पर प्रयास कर चुके है , बताते है राजधानी के हर बड़े से छोटे नेताओं के पास पहुंच कर अपना सफाई दिया मगर कोई काम नही आया खबर है, अध्यक्ष अंतिम दाव अपने समर्थक भाजपा नेता ठेकेदार जो उनके करीबी नेता जिनसे उनका राजनीति संबंध है ,अध्यक्ष द्वारा उन्हें अपना कुर्सी बचाने मिन्नतें बताते है,विगत दो दिनों से कुछ भाजपा नेताओ द्वारा अध्यक्ष का कुर्सी बचाने नगर मे पार्सदो के घर व मोबाईल पर संपर्क कर समाज रिस्ता व अन्य चिजो का हवाला देकर उन्हें वर्तमान अध्यक्ष का समर्थन देने कहा जा रहा है , जानकारी के मुताबिक इस दाव मे भी अध्यक्ष के समर्थन के लिए पार्षद तैयार ही नहीं है,जिसके चलते सिन्हा सदन का राजनीति भविष्य मे खत्म होते दिख रहा है ,अध्यक्ष के खिलाफ 11 से बढ़कर 12 पार्षद होने का चर्चा है जो एकमत है ,उनके हाथों नगर का भविष्य है,
Comments (0)
अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
