Recent News
रामनवमी के अवसर पर : खैरागढ़ वार्या सिटी में विराजे प्रभु श्री राम
नेता जब इतना ही ईमानदार है तो चुनाव में शराब और रूपये बाँटने की क्या जरुरत ? : राजनितिक पार्टिया असल मुद्दे छोड़ पार्टी मजबूती पर ज्यादा ध्यान देते है.
भारत के 22 पूंजीपतियों के पास समान धन : दस साल के मोदीराज में असमानता ने अंग्रेजों का रिकार्ड तोड़ा- विप्लव साहू
शुभारम्भ : विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के उपस्थिति में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
खैरागढ़ में चुनावी जोश : शैडो विधायक विक्रांत सिंह हॉट बाजार पहुंचकर भाजपा के लिए मांगा समर्थन
Nthela mahotsav : शंकर भोला भंडारी मास्टर सुनील के गीत पर जमकर झूमे दर्शक : इन्द्राणी व सुमन के फैन बने दर्शक
अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा : मध्यप्रदेश का शराब यहाँ डंप करके रखा था
पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 10 लाख रूपये : फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ फर्जी वर्दी भी दिए, अब आरोपी सलाखों के पीछे
भाजपा मे कार्यकर्ता व नेताओ में मे उत्साह की कमी, नारा व शक्ति केन्द्र के मिटिंग रस्म तक सीमित : कांग्रेस मे नेताओ के प्रचार पर मतदाता का रूझान कम, उम्मीदवार का क्षेत्र मे खासा प्रभाव मेहनत पर जीत का फैसला
कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह : छ ग के इतिहास में कभी भगवान के नाम पर घोटाला नहीं हुआ, लेकिन भूपेश बघेल महादेव सट्टा एप के नाम से घोटाला किया है.



Hindi / राजनीति / छुरिया नगर मे 4 करोड़ का निर्माण कार्य मे 64 का खेल हो रहा है फेल पार्टी छूटे या जनता से रिश्ता टूटे मगर अध्यक्ष का कुर्सी न छूटे

छुरिया नगर मे 4 करोड़ का निर्माण कार्य मे 64 का खेल हो रहा है फेल : पार्टी छूटे या जनता से रिश्ता टूटे मगर अध्यक्ष का कुर्सी न छूटे

Views • 50 / 49

Akil meman chhuriya.

छुरिया! DNnews- राजनीति दो किश्म का होता है. नेता जब चुनाव लड़ते है तब वोट मांगते वक्त वादा करते है हम जीतेंगे तो तुम्हारा व तुम्हारे नगर का विकास करेंगे. फिर जब चुनाव जीत कर पद मे बैठते है तब बिरले नेता होते है जिन्हें वादा याद होता है, दूसरा नेता जो चुनाव जीतने के बाद चुनाव मे खर्च किए हुए पैसे को जनता से ब्याज वसूलते है.


छुरिया के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के बारे मे आम चर्चा है अध्यक्ष को जनता के दुखदर्द से कोई सरोकार नहीं है न ही पार्टी कार्यकर्ताओं से. यही वजह है काग्रेस पार्षद ही नाराज होकर निर्दली पार्षदो के साथ अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाया है.जिस पर लगभग एक माह हो गया अब तक जिला प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी नहीं करने से क्षेत्र के राजनीति मे बवाल खड़ा हो गया है. इसके पिछे का मकसद जनता बेहतर समझती है


अंतिम कार्यकाल तक अध्यक्ष पद से स्तीफा देने से नगर अध्यक्ष का इनकार


सूत्रों से खबर है छुरिया नगर अध्यक्ष द्वारा पार्टी के नेताओ को अध्यक्ष पद का कुर्सी छोड़ने से साफ मना कर दिया है,नगर के वरिष्ठ जनो का माने तो आज एक छोटे से नगर पंचायत अध्यक्ष जैसे पद के लिए जिले से लेकर राजधानी तक उठापठक होते एक माह होते आ रहा है.इससे शासन प्रशासन का छवि खराब हो रहा है.मगर नगर अध्यक्ष पद बचाने के इन बातो से उन्हें कोई मलब नहीं है. वे हर स्तर पर ताकत लगा रही है,जिसके चलते नगर व क्षेत्र मे सत्ता दल का किरकिरी हो रहा है.


कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का आरोप है,अध्यक्ष जो स्वयं को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते है सही मायने मे पार्टी के लिए निष्ठा होता त़ो वे बड़ा नहीं पार्टी के साख को बड़ा समझते और स्वेच्छा से पार्टी के बड़े नेताओं को स्तीफा दे दिया होता आरोप है,अध्यक्ष को वर्तमान मे नगर पंचायत मे विभाग निर्माण कार्य के लिए आए लगभग 4 करोड़ का राशि का फिक्र है, जो उन्हें अपने हाथ से जाते दिख रहा है ,उन्हें पार्टी का जरा भी परवाह नहीं है.



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.