Home / Uncategorized / दतरेंगाटोला में संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का समापन मे शामिल हुए जनपद अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव
दतरेंगाटोला में संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का समापन मे शामिल हुए जनपद अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव :
Wait
Akil meman chhuriya.
छुरिया ! DNnews-विकासखण्ड छुरिया के ग्राम दतरेंगाटोला में संकुल बेलरगोंदी के तत्वाधान में 02 दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, अध्यक्षता श्रीमती संध्या महेश चंद्रवंशी जनपद पंचायत सदस्य, विशेष अथिति भेष बाई साहू जिला भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष राजनांदगांव, मनोज कुमार निषाद सरपंच ग्राम पंचायत पठानढोड़गी, पी.डी. साहू विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सुन्दर लाल चतुर्वेदी संकुल प्राचार्य बेलरगोंदी, गौकरण सिन्हा संकुल समन्वयक बेलरगोंदी, डाॅ उदयराम चंद्रवंशी ग्राम पटेल, नेतराम कंवर ग्राम पटेल, डेरहा राम साहू व समस्त शिक्षक गण संकुल बेलरगोंदी साथ ही मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी खिलाड़ी को एक लक्ष्य बनाकर खेल भावना के साथ खेल को खेलना चाहिए जिससे वें भविष्य में एक आदर्श खिलाड़ी बन सकें। हमें अच्छा खिलाड़ी बनने, परिश्रम और अनुशासन के साथ खेल को खेलना चाहिए, जिससे भविष्य में एक महान खिलाड़ी बन सकें, समापन कार्यक्रम को संध्या महेश चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया, सभी खिलाड़ी को शुभकामनायें प्रेषित किया। समापन कार्यक्रम के इस अवसर में बड़ी संख्या में खिलाड़ी गण एवं ग्रामवासी उपस्थिति रहें।
छुरिया ! DNnews-विकासखण्ड छुरिया के ग्राम दतरेंगाटोला में संकुल बेलरगोंदी के तत्वाधान में 02 दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, अध्यक्षता श्रीमती संध्या महेश चंद्रवंशी जनपद पंचायत सदस्य, विशेष अथिति भेष बाई साहू जिला भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष राजनांदगांव, मनोज कुमार निषाद सरपंच ग्राम पंचायत पठानढोड़गी, पी.डी. साहू विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सुन्दर लाल चतुर्वेदी संकुल प्राचार्य बेलरगोंदी, गौकरण सिन्हा संकुल समन्वयक बेलरगोंदी, डाॅ उदयराम चंद्रवंशी ग्राम पटेल, नेतराम कंवर ग्राम पटेल, डेरहा राम साहू व समस्त शिक्षक गण संकुल बेलरगोंदी साथ ही मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी खिलाड़ी को एक लक्ष्य बनाकर खेल भावना के साथ खेल को खेलना चाहिए जिससे वें भविष्य में एक आदर्श खिलाड़ी बन सकें। हमें अच्छा खिलाड़ी बनने, परिश्रम और अनुशासन के साथ खेल को खेलना चाहिए, जिससे भविष्य में एक महान खिलाड़ी बन सकें, समापन कार्यक्रम को संध्या महेश चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया, सभी खिलाड़ी को शुभकामनायें प्रेषित किया। समापन कार्यक्रम के इस अवसर में बड़ी संख्या में खिलाड़ी गण एवं ग्रामवासी उपस्थिति रहें।
खबरें और भी हैं...