Recent News
सड़क हादसे में मृत एलबी व्याख्याता के परिजन को मिलेगी 15 लाख की आर्थिक सहायता राशि : चुनाव प्रशिक्षण से घर लौटने के दौरान हुए थे हादसे का शिकार
होम वोटिंग के लिए 9 मतदान दल हुए रवाना, कलेक्टर ने दिखायी हरि झंडी : वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों को मिल रही सुविधा
दिव्यांगता भी नहीं डिगा सका इरादा, पति-पत्नि ने बैलेट पेपर से किया वोट : दिव्यांग मतदाता संतोषी,मिलाप बोले-लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर गर्व की अनुभूति हुई
समोसे को लेकर दो नाबालिग बालको में जमकर विवाद : एक ने दूसरे को ट्रेन धकेल दिया, मौत , आरोपी गिरफ्तार
रामनवमी के अवसर पर : खैरागढ़ वार्या सिटी में विराजे प्रभु श्री राम
नेता जब इतना ही ईमानदार है तो चुनाव में शराब और रूपये बाँटने की क्या जरुरत ? : राजनितिक पार्टिया असल मुद्दे छोड़ पार्टी मजबूती पर ज्यादा ध्यान देते है.
भारत के 22 पूंजीपतियों के पास समान धन : दस साल के मोदीराज में असमानता ने अंग्रेजों का रिकार्ड तोड़ा- विप्लव साहू
शुभारम्भ : विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के उपस्थिति में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
खैरागढ़ में चुनावी जोश : शैडो विधायक विक्रांत सिंह हॉट बाजार पहुंचकर भाजपा के लिए मांगा समर्थन
Nthela mahotsav : शंकर भोला भंडारी मास्टर सुनील के गीत पर जमकर झूमे दर्शक : इन्द्राणी व सुमन के फैन बने दर्शक



Hindi / राजनीति / नगर पंचायत छुरिया मे 4 करोड़ मे 64 लाख के निर्माण कार्य मे कमीशन का खेल.. सत्ता दल उपाध्यक्ष के गिरफ्तारी के विरोध मे असली काग्रेसी चेहरा आया सामने स्वंभू नेता नादारत

नगर पंचायत छुरिया मे 4 करोड़ मे 64 लाख के निर्माण कार्य मे कमीशन का खेल.. : सत्ता दल उपाध्यक्ष के गिरफ्तारी के विरोध मे असली काग्रेसी चेहरा आया सामने स्वंभू नेता नादारत

Views • 40 / 40

Akil meman chhuriya.

छुरिया!DNnews-खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का राजनिति छुरिया नगर पंचायत मे भाजपा-काग्रेस दोनो दल का नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है, काग्रेस के विधायक छन्नी साहू पूर्व विधायक प्रकाश यादव , जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी,काग्रेस नेता विपीन यादव, ने जहाँ अपने पार्टी के नगर अध्यक्ष के उपर पुलिस द्वारा फर्जी प्रकरण बनाकर उपाध्यक्ष मनोज यादव को जेल भेजने पर खुलकर पुलिस प्रशासन के रवैया पर नारजगी जहीर किया वहीं काग्रेस के अनेक नेता जो अपने को किसान व गरीबों का हमदर्द बताते है ,विधानसभा मे टिकीट का सपना पाले हुए है, इस मामले पर क्यों चुप्पी साध लिया नगर मे चर्चा का विषय है ,वरिष्ठ काग्रेस जनो का आरोप है ,ऐसे अवसरवादी पोस्टर बाज नेता पार्टी के प्रति कितना वफादार है, जनता समझदार है, खासकर युवा नेता तरूण सिन्हा जो विधानसभा क्षेत्र मे सालो से विभिन्न आयोजन मे ग्रामीण क्षेत्र मे पहुंच कर काग्रेस का बखान करते है, आज जब उनके गृह नगर मे नगर पंचायत अध्यक्ष के कारनामों के चलते अविश्वास प्रस्ताव आया है, विगत एक माह हो रहा है , काग्रेस के नेता व पार्टी के लिए यह मामला गले का हड्डी बन गया तब नगर का जनता सिन्हा से सवाल है,वे कहा नादरत है, आम लोगो मे चर्चा का विषय है , आरोप है सिन्हा काग्रेस के साथ होते तो इस मामले पर काग्रेस पर्वेक्षक सहीत जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का क्षेत्र मे इस विषय को लेकर कई दौर का मिटींग चला है.मगर एक भी मिटींग मे सिन्हा मौजूद नहीं हुए नगर की जनता का उनसें सवाल है , सिन्हा पार्टी के लिए या नगर अध्यक्ष के लिए वफादार स्पष्ट करे ।


भाजपा नेत्री विधायक पर हमला नगर अध्यक्ष छुरिया से क्या है रिश्ता?


हाल ही मे आरटीओ द्वारा एक रामतरराई के एक किसान का ट्रेक्टर पकड़े जाने पर चलान जमा करने स्थानीय विधायक द्वारा नगद राशि नहीं होने पर बदले मे अपना गले का चैन आरटीओ आफिस मे छोड़ना भाजपा के दो नेत्री भाजपा महिला उपाध्यक्ष व जिला. पंचायत अध्यक्ष को रास नहीं आया उन्होंने खुज्जी विधायक द्वारा इस कृत्य को हिन्दू धर्म के महिलाओं के भवनाओ से खेलने का बयान जारी किया है ,पर क्षेत्र के वरिष्ठजनो का सवाल है, भाजपा के ये नेता नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया के अनेक भ्रष्टाचार का मामला व 101 दूकान से 73 गरीब परिवार को वचिंत किया इनके वजह से बहोत सा परिवार तबाह हो गया है ,इस पर ये नेता क्यों मौन है,आखिर नगर पंचायत अध्यक्ष से इनका क्या है रिश्ता जनता जानना चाहती है,क्षेत्र की जनता अब समझदार हो चुकी है गुमराह होने वाली नहीं है।



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.