Latest News

राजनीति
नया मोड़ : नगर अध्यक्ष को बचाने किसके इशारे पर उपाध्यक्ष को भेजा गया जेल ? : विपक्ष से साठगांठ कर संगठन विधायक को कमजोर करने का साजिश


Dinesh Sahu
09-05-2023 11:30 AM
360
Akil meman chhuriya.
छुरिया! DNnews-नगर पंचायत अध्यक्ष पर कांग्रेस के 3 पार्षदो सहित उपाध्यक्ष मनोज यादव व निर्दलीय 7 आप पार्टी से 1 कुल 11 पार्षदो को अविश्वास प्रस्ताव लाए 20 दिन हो गया. वहीं अब तक अधिसूचना जारी नहीं होने से दिन ब दिन नगर का माहौल बिगड़ते ही जा रहा है. आज हद तब हो गया जब सत्ता दल के नगर उपाध्यक्ष को पुलिस फर्जी मामला बनाकर जेल भेज दिया. आरोप है नगर अध्यक्ष के इशारे पर उपाध्यक्ष को छुरिया पुलिस द्वारा सट्टा जुआ एक्ट लगाकर आनन फानन मे अपराध कायम कर जेल भेज दिया गया.
इस बात का खबर लगते ही खुज्जी विधायक छन्नी साहू पूर्व विधायक प्रकाश यादव, राज्य गौ सेवक अध्यक्ष मन्ना यादव ,राहुल तिवारी , विपीन यादव, थाने पहुंच कर जमकर नाराजगी जाहिर किया उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज यादव को छुरिया पुलिस किसके इशारे से फर्जी प्रकरण बनाकर उस पर अपराध कायम कर जेल भेज दिया. पूर्व विधायक प्रकाश यादव गौ सेवा आयोग के सदस्य मन्ना यादव सहित नगर के समस्त काग्रेसी व यादव समाज के नेताओं ने कल छुरिया बन्द का अहवान कर दिया । क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू दिव्यांग सत्ता दल के उपाध्यक्ष को स्थानीय पुलिस द्वारा झूठा प्रकरण बनाकर जेल भेजने पर जमकर नाराजगी जाहीर किया. नगर मे नगर अध्यक्ष के भूमिका पर भी सवाल उठ रहा हैं जो अपने पद व निजी स्वार्थ के चक्कर मे सारे हदे पार कर दिया है.
निश्चित रूप से नगर मे काग्रेस एक चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया हैं। जितनी मुंह उतनी बातें ये कहना उन लोगों का है, नगर अध्यक्ष कही न कही बदले की राजनीति मे भाजपा से साठगांठ कर स्थानीय विधायक के विधानसभा क्षेत्र मे काग्रेस को कमजोर करने का खेल खेल रही है ।
उपाध्यक्ष मनोज यादव को जेल भेजने से यादव समाज आक्रोशित, अन्दोलन की चेतावनी
नगर मे आम चर्चा है नगर अध्यक्ष के मामले मे विपक्ष का मौन साधना नगर अध्यक्ष का भाजपा नेताओं से तालमेल साबित करता है. वरिष्ठ काग्रेजनो का आरोप है कि नगर अध्यक्ष लगातार अपने कारनामे से नगर मे काग्रेस को कमजोर करने का साजिश कर रही तभी तो उनके ही पार्टी के नगर उपाध्यक्ष को जब पुलिस उठाकर थाने लेकर गई पूरा दिन नगर मे आक्रोश व गहमागहमी रहा पर नगर अध्यक्ष थाने पहुंच कर उपाध्यक्ष को बचाने का भी प्रयास नहीं किया आरोप है.इससे साफ जाहिर है कि एक बड़े रणनीति के तहत यह खेल खेला जा रहा है नगर उपाध्यक्ष मनोज शरीरीक रूप से दिव्यांग है इस घटना से यादव समाज आक्रोशित है जानकारी है ,यादव समाज इस मामले को लेकर जिला स्तर पर आंदोलन करने का एलान किया है.
अध्यक्ष व पुलिस कार्यवाही से आक्रोश छुरिया नगर बन्द
छुरिया नगर उपाध्यक्ष मनोज यादव पर स्थानीय पुलिस द्वारा अध्यक्ष और उनके आकाओ के इशारे पर फर्जी मामला बनाकर जेल भेजने से यादव समाज व नगर मे सर्वदलीय बन्द का अहवान किया गया था जो अब तक सफल है.
Comments (0)
अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
