Recent News
राजनांदगॉव रेलवे स्टेशन में महिला को आया प्रसव पीड़ा : इंस्पेक्टर तरुणा साहू के नेतृत्व में महिला का कराया सुरक्षित प्रसव
दुर्ग जिले में मुरम माफिया के हौसले बुलंद : तालाब गहरीकरण के नाम से ग्राम नंदकट्टी में मुरुम उत्खनन
अस्पताल में रखे मोबाईल चोरी : बसंतपुर पुलिस ने दो घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार
खैरागढ़ भाजपा नेताओं को मिली जिम्मेदारी : विक्रांत साजा घम्मन साहू वैशाली नगर भिलाई मे विजय बघेल के पक्ष मे करेंगे प्रचार
शादी समारोह में ड्राई आइस खाने से 3 साल के मासूम की मौत : ड्राई आइस सूखी बर्फ जहरीला पदार्थ खाने से बिगड़ी तबियत
डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो : DJ वाले बाबू के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही
मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से कई बार किये सामूहिक दुष्कर्म : पेट बढ़ने व दर्द होने से परिजनों ने कराया सोनोग्राफी,पता चला पेट में बच्चा है, इधर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही….. : सट्टा पट्टी लिखने वाले 12 आरोपियों से नकद 13.46 लाख रुपए समेत 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 15 मोबाइल और लाखों की सट्टा-पट्टी जप्त…..
Breaking डोंगरगॉव के एक फार्म हाऊस में ब्लास्ट : ब्लास्ट इतना खतरनाक कि एक व्यक्ति 26 फिट दुरी में जा गिरा, मौत
मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा : राजनांदगाव लोकसभा मे शाम 6 बजे तक अनंतिम आंकड़े अनुसार 72.93 प्रतिशत रहा मतदान



Hindi / चुनाव / नेता जब इतना ही ईमानदार है तो चुनाव में शराब और रूपये बाँटने की क्या जरुरत ? राजनितिक पार्टिया असल मुद्दे छोड़ पार्टी मजबूती पर ज्यादा ध्यान देते है.

नेता जब इतना ही ईमानदार है तो चुनाव में शराब और रूपये बाँटने की क्या जरुरत ? : राजनितिक पार्टिया असल मुद्दे छोड़ पार्टी मजबूती पर ज्यादा ध्यान देते है.

Views • 112 / 103

दिनेश साहू खैरागढ़ ! 9098981250


खैरागढ़ ! DNnews- देश में राजनीती इस कदर हावी है कि भोलेभाले जनता आखिर माजरा समझ नहीं पा रहा है. अधिकांश राजनीती में यह देखने को मिलता है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता असल मुद्दों को छोड़ पार्टी मजबूत करने में लगे रहते है. कई ऐसे नेता है है जो खुद के चेहरा चमकाने और पार्टी को मजबूत बनाने में लगे हुए है. खैर यह बात सही है कि पार्टी मजबूत होगा तो लम्बे समय तक चलेगा। लेकिन यह बात भी समझना है कि लाइफटाइम तक कोई भी राजनितिक पार्टिया सत्ता में टिक नहीं पाती। आज सत्ता का सुख भोग रहे है.तो कल सत्ता किसी और के हाथ में चला जायेगा, 


ADS

फिर भी देश के राजनीती को देखकर यह लगता है कि भोले भाले जनता को लुभाने के लिए इनके द्वारा क्या-क्या नहीं किया जाता, कुछ प्रबुद्ध जनो का मानना है की जब देश की राजनितिक पार्टिया जनहित के मुद्दों पर बेहतर काम कर रही है, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा रही है, स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है, महगाई कम कर रही है. तो चुनाव के दौरान बड़ी-बड़ी सभा कर करोड़ो रूपये खर्च करने की क्या जरुरत। नेता जब इतना ही ईमानदार है तो चुनाव में शराब और रूपये बाँटने की क्या जरुरत ? भोलेभाले जनता इनके चंगुल में फसकर अपना कीमती वोट गलत जगह देते है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. 


ADS

असल मुद्दों पर ऐसे नेता कभी ध्यान नहीं देते, कई नेता ऐसा भी है कि लोगो को मूलभत की जरुरत क्या और कब पड़ती है. मालूम ही नहीं रहता, जबकि राजनीती में यह सही नहीं है, जिस मतदाता ने ईमानदरी के साथ वोट किया है उस मतदाता का ख्याल रखना जनप्रतिनिधियों को होना चाहिए। और इसी उम्मीद से मतदाता अपना मताधिकार का उपयोग करते है. लेकिन चुनाव के ठीक बाद नेताओ का मन बदल जाता है और तेजी से जनता को भूलने लगते है. अधिकतर गॉवो में पानी,सड़क,बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की बिगड़े हालात को सुधारने की जरुरत है. ज्यातर इन मुद्दों पर सरकार व प्रशासन को काम करने की जरुरत है. लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिलता। 


ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.