KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित

राजनीति

"पद्मावतीपुर डोकराभाठा सड़क का हुआ भूमिपूजन" मेर गौठान मेरा अभिमान पखवाड़ा पहुंचा पद्मावतीपुर : कार्य की लागत 7 करोड़ 3 लाख 8 हज़ार रुपये

Dinesh Sahu

24-05-2023 10:53 AM
121

दीनदयाल यदु 

छुईखदान ! DNnews - बहुप्रतीक्षित मांग पद्मावतीपुर से डोकराभाठा मार्ग का भूमि पूजन विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ यह मांग वर्षों से चली आ रही थी इस कार्य की लागत 7 करोड़ 3 लाख 8 हज़ार रुपये है यह कार्य साईं कंस्ट्रक्शन दुर्ग नाम के ठेकेदार द्वारा संचालित किया जाएगा भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि जब भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की बात आती है तब कांग्रेश के सरकार ही उस विकास कार्य को अंजाम देती है यह मांग वर्षो पुरानी मांग थी पद्मावती पुर से डोकराभाटा की सड़क बन जाने से खैरागढ़ की दूरी 20 किलोमीटर से घटकर 12 से 13 किलोमीटर हो जाएगी साथ ही पुलिया निर्माण नहीं होने की वजह से पद्मावती पुर के ग्रामीणों को पद्मावती पुराने जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था कार्य स्वीकृत होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है


युवा कांग्रेसका मेरा गठान मेरा अभिमान पकवाड़ा पद्मावतीपुर पहुंचा जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि सामूहिक सहयोग से ही गौठान योजना सफल होगा क्योंकि सरकार भी फसलों की सुरक्षा के लिए गौठान योजना आरंभ किए हैं महिला समूह को जल्द से जल्द का गौठान समिति से जोड़ने के लिए आग्रह किया महिला समूहों ने जल्द ही गौठान में गोबर खरीदी करने व खाद बनाने के लिए हामी भरी साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि जल्द से जल्द गौठान समिति में महिला समूह की नियुक्ति की जाए शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत गौठान योजना संचालित है जिससे ग्रामीण बहुत ही उत्साहित है ग्रामीणों का कहना है कि गौठान योजना बहुत ही लाभकारी योजना है जिसका लाभ ग्रामीणों को हमेशा मिलना चाहिए साथ ही ग्रामीणों ने सामूहिक सहयोग से गौठान संचालन करने में भी हामी भरी कार्यक्रम में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल भीकमचंद छाजेड़ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा जनपद सभापति लोकेश्वर चंदेल वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक जंघेल रामानंद साहू गोकरन जंघेल खेमलाल देवांगन योगेश्वर देवांगन देवेंद्र सॉरी प्यारे लाल साहू कपिल धुर्वे कोमल वर्मा व सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

दैनिक न्यूज

भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

BY Suresh verma03-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE