Latest News

दैनिक न्यूज
पुलिस जवानों का बलवा ड्रील अभ्यास : भीड़ भाड़ इलाको में बलवाइयों से निपटने ऐसे किया गया अभ्यास


Dinesh Sahu
24-11-2023 04:10 PM
148
राजनांदगांव ! DNnerws - पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा, और तहसीलदार मनीष वर्मा की उपस्थिति में, रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में 160 पुलिस जवानों को बलवा ड्रील का संयुक्त रूप से अभ्यास कराया गया।
ADS
दृढ़ नियंत्रण और कठिन स्थितियों में कार्रवाई के लिए तैयारी
इस दौरान, आईजी रिर्जव टीम, डीआरजी टीम, यातायात पुलिस टीम, और पुलिस के जवानों को विभिन्न दायित्वों की भूमिका में अभ्यास कराया गया। बलवा ड्रील अभ्यास के दौरान, केन पार्टी, लाठी पार्टी, और अश्रु गैस का प्रयोग करके उपद्रव करने वाले बलवाइयों को कानून व्यवस्था का पालन करने की समझ दी गई।
ADS
आगामी कानून व्यवस्था की मद्देनजर बलवा ड्रील का अभ्यास
पुलिस जवानों से आगामी कानून व्यवस्था की मद्देनजर रखते हुए, बलवा ड्रील का अभ्यास किया गया, जिसमें डॉग स्क्वॉड टीम ने अपने कुत्तों को भी अभ्यासित किया। दृढ़ नियंत्रण और अच्छी तैयारी के साथ, यह अभ्यास पुलिस जवानों को आगे की कठिनाईयों के लिए तैयार करता है।
अनुभव साझा और दिशानिर्देश दिए गए
बलवा ड्रील के पश्चात, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा ने सभी जवानों को ब्रीफ किया और वीआईपी ड्यूटी, लॉ इन आर्डर ड्यूटी के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करके जवानों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए ताकि वे आने वाले कार्रवाई में सफल हो सकें।
उपस्थित रहे अधिकारीगण
बलवा ड्रील अभ्यास के दौरान, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अमित पटेल, रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव अरविंद साहू, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस बलवा ड्रील अभ्यास के माध्यम से, पुलिस द्वारा समुर्थ, सतर्क और प्रशिक्षित जवानों की तैयारी में सुधार होने का संकेत है, जो नागरिकों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Comments (0)
अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
