बच गई जान : पानी डूबे हुए महिलाओं को पीएचसी मुसरा के स्टाफ ने खतरे से निकाला
•
Views • 184 / 146

डोंगरगढ़ ! DNnews-डोंगरगढ़ विकासखंड में स्थित ग्राम लमानिन भाटा में हुई एक घटना ने चेताया है कि संगठित तालाब सुरक्षा के लिए आवश्यकता है।
ADS
सहारा पहुंचने वाले टीम का त्वरित क्रियाशील होना बचाया जीवन
ग्राम की सुरक्षा के लिए स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने सहारा पहुंचने वाले टीम को तत्काल भेजा। डॉ. दानेश सिन्हा के मार्गदर्शन में, एम्बुलेंस वाहक रविन्द्र कुमार साहू ने तालाब में डूबने वाली दो महिलाओं को सुरक्षित निकाला।
ADS
महिलाओं को सहायता पहुंचने में विफलता के बाद
रानी विश्वकर्मा की हालत स्थिर थी, लेकिन बड़ी बहन मन्नू विश्वकर्मा की हालत गंभीर थी। स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने समझदारी से पहुंची टीम के साथ मिलकर मन्नू की जान को बचाया।
ADS
प्राथमिक उपचार से जीवन को बचाने का कारगर तरीका
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र मुसरा के कार्यकर्ताओं ने मन्नू को त्वरित चिकित्सा उपाय, जैसे कि सीपीआर, प्रदान किया और उनकी जान को खतरे से बचाया।
ADS
अगले कदम: मेडिकल कॉलेज में रेफर
मन्नू को स्थानीय मेडिकल कॉलेज जिला राजनांदगांव में रेफर किया गया, जहां उसकी हालत स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की देखभाल में सुधार रही है।
ADS