बालमेला उत्सव : रॉयल पब्लिक स्कूल बाजार अतरिया मे मनाया आनंद मेला
•
Views • 131 / 121

खैरागढ़! DNnews-रॉयल पब्लिक स्कूल बाजार अतरिया में आयोजित बालमेला उत्सव ने सभी बच्चों को एक साथ जोड़कर कार्यक्रम को रौंनकता दिया।
ADS
विविध व्यंजनों का आनंद
- बच्चों ने मेले में मोमोस, पकौड़े, दही गुपचुप, चाट, भेल, दही कचौड़ी, पेटिश, सांभर बढ़ा आदि विविध व्यंजनों का आनंद लिया।
सम्मानित अतिथिगण
- इस बालमेला उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक दीपचंद गुप्ता, ललित यादव शिक्षक, माध्य. शाला अतरिया, अशोक जैन चेयरमैन, रॉयल पब्लिक स्कूल, मधु जैन डायरेक्टर, रॉयल पब्लिक स्कूल बाजार अतरिया प्रेमसागर गुप्ता प्रिंसिपल, रॉयल पब्लिक स्कूल बाजार अतरिया,तेवेंद्र गुप्ता, मनोज साहू, विनिता सिंह, निलेश्वरी वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, ओमकार वर्मा सहित स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकागण एवम् अभिभावकगण मौजूद रहे।
ADS