Latest News

राजनीति
मुलाकात : वनांचल पहुंची विधायक यशोदा, ली बैठक , कार्यकर्ताओ में भरा जोश : ग्रामीण महिलाओ ने रखी समस्या,विधायक ने निराकरण का दिलाया भरोसा


Dinesh Sahu
20-05-2023 05:50 PM
255
खैरागढ़ ! DNnews -खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा इन दिनों इन दिनों वनांचल का दौरा कर रहे है. जहां ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओ को सुन रहे है. गत दिनों वनांचल के बासभीरा स्थित केरापानी के घने जंगलो में जोन स्तरीय बैठक में शामिल हुए. इस दौरान बैठक में उपस्थित ग्रामीणों की समस्या को बारीकी से सुनी. और मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही. इसके आलावा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ को बताया।बासभीरा के कुछ ग्रामीण महिलाओं ने समस्या को विधायक के समक्ष रखा. जिसे तत्काल विभागीय अधिकारियो से बात कर समाधान करने कहा गया.
कार्यकर्ताओ में भरा जोश
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही महिना बाकी है. विधायक यशोदा वर्मा ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओ को विधानसभा चुनाव में तन मन धन से काम करने आग्रह किया. ताकि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ सके.खासकर वनांचल क्षेत्र में कांग्रेस की बढ़त को लेकर रणनीति भी बनाई।
इस दौरान अधिवक्ता हेमंत वैष्णव,जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार,वरिष्ठ कांग्रेसी मोती जंघेल,मंडी अध्यक्ष संजू चंदेल,अशोक जंघेल, रामकुमार पटेल, ललित महोबिया, शे सिंह रावत, आमिर खान, कमलेश वर्मा, बंटी मरावी, चंद्रभूषण यदु, मोहित रजक, प्यारेलाल धुर्वे, प्रेम लाल पटेल, कमल अग्रवाल ,परमात्मा दास पटेल पन्ना पटेल,दिनेश बोरकर, दिनेश साहू, गणेश दुर्वे, अंजोर सिंह मरावी, मुकेश परते, गौतम जंघेल, हीरा सिंह, अशोक कुमार मरावी, सुखी राम पटेल, यशपाल मंडावी, अमर सिंह, दिलीप नेताम सहित अन्य उपस्थित रहे.
Comments (0)
अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
