राजनांदगांव क्राइम न्यूज़: जंगल में युवक-युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी

खमतराई में रक्तदान शिविर सम्पन्न: 72 लोगों ने किया रक्तदान

"जोहरी विंडो: आत्मविकास की चार चाभियाँ" खुद को जानो, दुनिया को समझो,

राजनीति

विजय वर्मा ने वनांचल का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों मे हुए शामिल :

Dinesh Sahu

22-01-2023 10:40 AM
4

खैरागढ़ ! DNnews-जिला पंचायत सदस्य निर्मला वर्मा की प्रतिनिधि विजय वर्मा ने बीते दिनों खैरागढ़ विधानसभा के अंतर्गत वनांचल में बसे ग्राम लालपुर, गोपालटोला में क्रिकेट प्रतियोगिता की समापन में गाँव पहुचते ही युवाओं ने विजय वर्मा का गर्म जोशी से स्वागत किया और ग्रामीणों ने भी अपने बीच जिला सदस्य प्रतिनिधि को पाकर अपने गाँव की समस्या से रूबरू कराया. जिस पर विजय वर्मा ने उसे पूरा करने का आश्वासन भी दिया लालपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ग्राम सरई पतेरा की टीम और सरोधी टीम के बीच पहला मैच खेला गया वही ग्राम गोपालटोला में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच ग्राम आमाखोड़रा और गोपालटोला के बीच खेला गया. जिसमें आमाखोड़रा के टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 वोवर में 214 बनाये वही 214 रन का पीछा करते हुए गोपालटोला के टीम सिर्फ आधे रन ही बना पाया विजय वर्मा ने विजेता टीम को बधाई दिया और उपविजेता टीम को भी बधाई दिया और पुरुस्कार वितरण किया गया.
विजय वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि भले ही ये गाँव खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के अंतिम छोर में बसे है लेकिन वही गांव बहुत जल्दी विकास होगा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है जो सभी समाज को और सभी वर्ग के लिए काम कर रहे है भूपेश बघेल की योजनाओं को सभी वर्ग के लोगो तक पहुंच रहा है. उन्होंने गोधन न्याय योजना और राजीव गाँधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन योजनाओं को सर्व हितकारी कहा. विजय वर्मा को ग्रामीणों ने रामायण प्रतियोगिता में आने का भी न्यौता भी दिया जिस पर विजय वर्मा ने आने का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर संतोष यदु,देवकुमार, तहमीद कादरी विधायक प्रतिनिधि, ओमकार वर्मा,गोवर्धन मेरावी,संतोष सेन,पंचम पटेल,संजय वैष्णव, सरपंच बिंदिया बाई, सरपंच मंदा अग्रवाल,हरि पटेल,ओमप्रकाश वर्मा,कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

सड़क हादसा

खैरागढ़-धमधा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, नशे में पैदल चल रहे युवक को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर

BY Suresh verma29-06-2025
Breaking news:खैरागढ़ के इस गांव में 25 वर्षीय महिला की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

टॉप खबरें

Breaking news:खैरागढ़ के इस गांव में 25 वर्षीय महिला की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

BY Suresh verma26-06-2025
🚨 गौ तस्करी का पर्दाफाश: 17 नग गौवंश मुक्त, 8 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ

🚨 गौ तस्करी का पर्दाफाश: 17 नग गौवंश मुक्त, 8 आरोपी गिरफ्तार

BY Suresh verma29-06-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE