KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित

राजनीति

शराब घोटाला में घिरी भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा का महाधरना : भाजपाई नेताओं ने मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री को घेरा

Dinesh Sahu

11-05-2023 07:52 PM
224

खैरागढ़ ! DNnews-छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ शराब घोटाला ईडी की ओर से खुलासे के बाद मुख्य विपक्षी भाजपा लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को घेर रही है,मंगलवार को भाजपा ने पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया.

वहीं लगातार क्रम में गुरुवार को जिला मुख्यालय खैरागढ़ में एसडीएम कार्यालय के समीप पूर्व संसदीय सचिव व खैरागढ़ भाजपा विधानसभा प्रभारी डॉ सियाराम साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना दिया।


प्रदेश में हुई 2000 करोड़ शराब घोटाले को लेकर भाजपा आक्रामक तेवर अपनाई है और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है मंगलवार को पुराना बस स्टैंड में पुतला दहन किया गया वहीं अब महाधरना के माध्यम से सरकार को घेरा।


महाधरना में मौजूद मुख्य वक्ता पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है,गंगाजल की कसम खाकर वर्तमान सरकार ने जनता से वोट लिया लेकिन वादा निभाना नही चाह रही है श्री साहू ने आगे कहा कि पूरे माफिया मिलकर छत्तीसगढ़ की यह सरकार को चला रहे हैं।आने वाले समय में इस सरकार को जनता जवाब अवश्य देगी साथ ही नैतिकता के नाते भूपेश बघेल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।


जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि ईडी ने प्रारम्भिक जांच में 2000 करोड़ का शराब घोटाला पाया है, अभी जांच चल रही है जिसमे कई खुलासे और हो सकते हैं साथ ही भूपेश बघेल खुद कह रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल की अपेक्षा दोगुना शराब से छत्तीसगढ़ में आय हुआ है, हद तो यह है कि 51करोड़ रुपये नगदी ईडी को सीएम के करीबियों से मिला है जिसके चलते मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए घम्मन साहू ने आगे कहा कि भाजपा के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है, इसके बाद चलबो गौठान खोलबो पोल के तहत हर गौठान में जाकर राज्य सरकार के पोल जनता के सामने लाना है।


पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार नकली शराब बेचकर 2000 करोड़ का घोटाला किया है, आने वाले समय में गोबर घोटाला का भी उजागर किया जाएगा,शराबबंदी का वादा करके छत्तीसगढ़ में सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ को भूपेश बघेल ने धोखा दिया है भूपेश बघेल के संरक्षण में शराब खोरी चल रही है।


इसी कड़ी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला दिल्ली के शराब घोटाले से अधिक घोटाला है तथा यह सरकार घोटालेबाज सरकार है राज्य सरकार के एक भी योजना का जमीनी स्तर में क्रियान्वयन नही है राज्य सरकार कहती है कि छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगार नही है बल्कि साढ़े चार साल में कोई भी रोजगार देने में यह कांग्रेस सरकार विफल रही है आने वाले समय में इस सरकार को जवाब अवश्य देना होगा महाधरना को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार को जमकर कोसा है कार्यक्रम का संचालन ज्ञानदास बंजारे ने किया वही आभार प्रदर्शन विकेश गुप्ता ने किया.


इस दौरान खम्मन ताम्रकार, विनय देवांगन, टीलेश्वर साहू, टी के चंदेल, नीलिमा गोस्वामी, हेमिन लाऊत्रे, केशव चंदेल, नरेंद्र श्रीवास, गिरजा चंद्राकर, राकेश गुप्ता, बिशेषर साहू, रामेश्वर रामटेके, जीवन दास रात्रे, अनिल अग्रवाल, आलोक श्रीवास, हेमू साहू, अजय जैन, राजेश मेहता, गणेश वर्मा, कमलेश कोठले, कीर्ति वर्मा, ज्योति जंघेल, निजाम मंडावी, श्रवण जंघेल, नेतराम जंघेल, आनंद सिन्हा, अंकित अग्रवाल, मंजीत सिंग, जैनेन्द्र जंघेल, पीलूराम साहू, प्रकाश जंघेल, संदीप वैष्णव, विजय मैथिलक्षत्री, तोपसिंग राजपूत, जीवन देवांगन, राजकुमार जंघेल, राकेश ताम्रकार, मिनेश जंघेल, राकेश यादव, डोरेलाल साहू, मदन देवांगन, शैलेन्द्र मिश्रा, लखन साहू, पारखदास कोसरे, रेवाराम वर्मा, ज्ञान यादव, डॉ.चंदू वर्मा,राजेश सिंह, दिनेश वर्मा, बैतल साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

दैनिक न्यूज

भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

BY Suresh verma03-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE