Recent News
भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब बरामद : खेत में छिपाकर रखा था190 पौवा शराब
KCG सगाई में जा रहे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी : स्कार्पियो में सवार कुम्ही सरपंच की दर्दनाक मौत, जबकि अन्य घायल
खैरागढ़ कांग्रेस नेता के छोटे भाई ने किया भाजपा प्रवेश : इधर कई कांग्रेस नेता सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे कहावत में चल रहे है.
40 किलो गांजा के साथ उड़ीसा और सूरत के आरोपियों को राजनांदगॉव सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा : गांजा सप्लाई करने बस का कर रहे थे इंतजार
सड़क हादसे में मृत एलबी व्याख्याता के परिजन को मिलेगी 15 लाख की आर्थिक सहायता राशि : चुनाव प्रशिक्षण से घर लौटने के दौरान हुए थे हादसे का शिकार
होम वोटिंग के लिए 9 मतदान दल हुए रवाना, कलेक्टर ने दिखायी हरि झंडी : वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों को मिल रही सुविधा
दिव्यांगता भी नहीं डिगा सका इरादा, पति-पत्नि ने बैलेट पेपर से किया वोट : दिव्यांग मतदाता संतोषी,मिलाप बोले-लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर गर्व की अनुभूति हुई
समोसे को लेकर दो नाबालिग बालको में जमकर विवाद : एक ने दूसरे को ट्रेन धकेल दिया, मौत , आरोपी गिरफ्तार
रामनवमी के अवसर पर : खैरागढ़ वार्या सिटी में विराजे प्रभु श्री राम
नेता जब इतना ही ईमानदार है तो चुनाव में शराब और रूपये बाँटने की क्या जरुरत ? : राजनितिक पार्टिया असल मुद्दे छोड़ पार्टी मजबूती पर ज्यादा ध्यान देते है.



Hindi / राजनीति / सड़क के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का साल भर बाद भी नहीं मिला मुआवजा, कार्यालयों के चक्कर काट रहे प्रभावित किसान प्रभावित किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

सड़क के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का साल भर बाद भी नहीं मिला मुआवजा, कार्यालयों के चक्कर काट रहे प्रभावित किसान : प्रभावित किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Views • 38 / 36

Rawal jain Bemetra. 

बेमेतरा ! DNnews - विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरदा से रांका कठिया तक निर्माणाधीन सड़क के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे के लिए किसानों को कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, बावजूद मुआवजा देने को लेकर अधिकारी किसानों को संतोषजनक जवाब देने की स्थिति नहीं है। प्रभावित किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंप मुआवजा दिलाए जाने का आग्रह किया है । इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किए साल भर से अधिक समय बीत चुका है, बावजूद जमीन का मुआवजा देने को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं होने से किसानों में खासी नाराजगी है । इस संबंध में प्रभावित किसानों से लगातार शिकायत मिल रही थी, इसलिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है । 


मुआवजा नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है । मुआवजा के लिए परेशान किसान अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं । किसानों के अनुसार हर संभावित स्थान पर गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं है, सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है । विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुआवजा प्रकरण के जल्द निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं । 


मुआवजा मिलने तक निर्माण पर रोक लगाने की मांग

किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि सड़क का निर्माण पूर्णता की ओर है बावजूद किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, इसलिए नाराज किसान मुआवजा मिलने तक सड़क निर्माण पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं । इस दौरान हीरा लाल साहू, सुमित साहू, रूपेश साहू, रामअवतार साहू, जुड़ावन साहू, बिसाहू साहू, राम साहू, मनहरण साहू, शिव कुमार साहू, मनहरण, मनोहर राम साहू, जगदीश साहू, राजकुमार साहू, अशोक साहू, डॉ अनुपम पाल, ललित कुमार साहू, रामहिन बाई समेत अन्य प्रभावित किसान उपस्थित थे ।


.



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.