Latest News

राजनीति
सड़क के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का साल भर बाद भी नहीं मिला मुआवजा, कार्यालयों के चक्कर काट रहे प्रभावित किसान : प्रभावित किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को सौपा ज्ञापन


Dinesh Sahu
22-05-2023 07:27 PM
38
Rawal jain Bemetra.
बेमेतरा ! DNnews - विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरदा से रांका कठिया तक निर्माणाधीन सड़क के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे के लिए किसानों को कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, बावजूद मुआवजा देने को लेकर अधिकारी किसानों को संतोषजनक जवाब देने की स्थिति नहीं है। प्रभावित किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंप मुआवजा दिलाए जाने का आग्रह किया है । इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किए साल भर से अधिक समय बीत चुका है, बावजूद जमीन का मुआवजा देने को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं होने से किसानों में खासी नाराजगी है । इस संबंध में प्रभावित किसानों से लगातार शिकायत मिल रही थी, इसलिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है ।
मुआवजा नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है । मुआवजा के लिए परेशान किसान अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं । किसानों के अनुसार हर संभावित स्थान पर गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं है, सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है । विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुआवजा प्रकरण के जल्द निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं ।
मुआवजा मिलने तक निर्माण पर रोक लगाने की मांग
किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि सड़क का निर्माण पूर्णता की ओर है बावजूद किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, इसलिए नाराज किसान मुआवजा मिलने तक सड़क निर्माण पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं । इस दौरान हीरा लाल साहू, सुमित साहू, रूपेश साहू, रामअवतार साहू, जुड़ावन साहू, बिसाहू साहू, राम साहू, मनहरण साहू, शिव कुमार साहू, मनहरण, मनोहर राम साहू, जगदीश साहू, राजकुमार साहू, अशोक साहू, डॉ अनुपम पाल, ललित कुमार साहू, रामहिन बाई समेत अन्य प्रभावित किसान उपस्थित थे ।
.
Comments (0)
अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
