KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित

राजनीति

सभापति ने लिखा CM को चिठ्ठी : कहा शनिवार की छुट्टी औचित्यहीन : काम काज मे पड़ता है बुरा असर

Dinesh Sahu

22-05-2023 06:53 PM
150

खैरागढ़! DNnews- जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने शनिवार की निरंतर छुट्टी को औचित्यहीन बताया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को लिखे चिट्ठी में उन्होंने छुट्टियों के लिए बढ़ाये गए दिन विभागों के काम के नुकसान को बढ़ावा दे रहे हैं। जबकि विभागों में हजारों-लाखों प्रकरण आदि मसलों में लंबित पड़े हुए हैं। इन कामों को अधिकारी और कर्मचारी अपने मुताबिक लटकाए रखते हैं। कार्य दिवस को 5 दिन किए जाने के बावजूद उनकी समय से मौजूदगी कहीं दिखाई नहीं देती, कोई भी कार्यालय 11:00 बजे के बाद ही गतिविधि में दिखाई देता है, जब आदत ही टालमटोल और आलसी पन से भरा हुआ है तो प्रत्येक शनिवार को अवकाश देना जनहित के विरुद्ध नजर आता है।


2 साल के कोरोना काल में राज्य सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत देते हुए शनिवार अवकाश की घोषणा की थी जो अब अव्यवहारिक लगता है, जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग निरंतर काम कर रहा है। जब कोरोना काल समाप्त हो गया है, सभी चीजें व्यवस्थित हो गई है, तो अब प्रशासनिक कार्य क्षमता में कसावट लाते हुए शनिवार के अवकाश को बंद करते हुए सभी शासकीय अर्ध शासकीय कार्यालय सप्ताह के 6 दिन निरंतर रूप से खुलने चाहिए, ताक को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो और कार्यों में गति आए।


किसी भी देश, राज्य, जिला एवं गांव में उन्नति तभी आती है जब वहा के शासन और प्रशासन, कर्मचारी और जनता दोनों अनुशासित हो, पर जब तक कर्मचारियों में अनुशासन नहीं आयेगी हम जनता से उम्मीद भी नहीं रख सकते और उन्हें सीखा भी नहीं सकते। अतः राज्य सरकार को जनहित में कदम निर्णय लेकर तुरंत शनिवार अवकाश बंद करके 11 बजे से 5 बजे तक कार्यालय खुले रखने का आदेश देना जरूरी है।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

दैनिक न्यूज

भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

BY Suresh verma03-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE