Recent News
मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा : राजनांदगाव लोकसभा मे शाम 6 बजे तक अनंतिम आंकड़े अनुसार 72.93 प्रतिशत रहा मतदान
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाने की नियत से लाया जा रहा था नगदी : एफएसटी एवं डोंगरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से जप्त किया गया रकम
सड़क हादसे में मृत एलबी व्याख्याता के परिजन को मिली 15 लाख की आर्थिक सहायता राशि : छत्तीसगढ़ की मुख्य और अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयुक्त के मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही
दुल्हन की तरह सजेगा यहाँ का मतदान केंद्र : KCG में 13 संगवारी, 5 आदर्श, 1 दिव्यांग एवं 1 युवा मतदान केंद्र स्थापित
कलयुगी बेटा बना हत्यारा : 65 वर्षीय माँ की हत्या कर कुएं में फेंका शव, गहने व सोना लेकर फरार हुआ आरोपी ,गिरफ्तार
कांग्रेस पार्षद को पुलिस द्वारा रात मे घर से उठाकर थाना ले जाना चुनाव प्रभावित करने का खेल -छन्नी साहू : रात 11 बजे स्कूटी से पहुची पूर्व विधायक छन्नी साहू छुरिया थाना
विभा सिंह ने EX CM भूपेश बघेल पर लगाया गंभीर आरोप : कहा भूपेश बघेल पदमा सिंह को लेकर मेरे पति के नाम से वोट मांग रहे है. जो गलत है देखे विडिओ
BIT दुर्ग के सामने तीन बाइक आपस में टकराए, तीन गंभीर रूप से घायल : खून से लथपथ घायलों को तहसीलदार ने स्वयं अपने गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाअधिकारी चंद्रकांत वर्मा को मिला चुनई तिहार का न्योता : 26 अप्रैल को सारे काम को छोड़कर सबसे पहले मतदान करें- वर्मा
ट्रेनिंग में जाने से पहले बाजार अतरिया वासियो ने अग्निवीरो का किया सम्मान : बाजार अतरिया ग्राउंड से चार युवाओ का हुआ है सिलेक्शन



Hindi / राजनीति / सरकार के लिए जिले मे विपक्ष की जरूरत नहीं, कुछ सरकारी अमला ही काफी है. बावजूद 15 सीटों वाली विपक्ष ताकतवर

सरकार के लिए जिले मे विपक्ष की जरूरत नहीं, कुछ सरकारी अमला ही काफी है. : बावजूद 15 सीटों वाली विपक्ष ताकतवर

Views • 100 / 97

Akil Meman Chhuriya 

छुरिया ! DNnews - छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का भूपेश बघेल की सरकार किसान मजदूर व आम व्यापारियों का जीवन स्तर सुधारने मे लगी हुई है,किसानों का कर्ज माफी समर्थन मूल्य मे धान खरिदी बोनस जैसे अनेक लाभ पहुंचा कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रही है. पढ़ाई मे स्कूली छात्रों के भविष्य के लिए भी अनेक फैसले लिए. उसके बाद ऐसी क्या वजह राज्य मे 15 सीटों वाली विपक्ष क्यों ताकतवर है,कही जेल मे सुरंग तो नहीं है.


भाजपा शासन काल मे प्रभावित नौकर शाही कांग्रेस को कमजोर करने मे सक्रिय 

छत्तीसगढ़ मे पूर्व मे भाजपा सरकार 15 वर्षो के लम्बे समय तक राज रहा है. स्वाभाविक तौर पर बहुत से सरकारी अधिकारी कर्मचारी संघ व सरकार के प्रभाव मे आकर पार्टी के समर्थक हो गए आज ऐसे लोग वर्तमानकांग्रेस सरकार मे कुछ नौकरशाही भाजपा प्रभावित मानसिकता से कार्य कर सरकार के योजनाओं का भठ्ठा बिठाने व छवि खराब करने मे लगे हुए है।और सरकार के अधिकतर विधायक मंत्रियों को वीआईपी सुख भाजपा समर्पित अधिकारी ठेकेदार सप्लायर क़ो अपने फायदे के लिए सरक्षण दे रखे है.इन्हें पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं से कोई मतलब नहीं रहा ये अलग बात है अब चुनाव करीब आते इन्हें अब कार्यकर्ताओ का जरूरत होगा वर्ना पूरा 4 वर्ष दिनरात मेहनत कर इन्हें चुनकर भेजने वाले कार्यकर्ता इन्हें बोझ लगता है.


सत्ता को कमजोर करने का खेल, सत्ता दल के कुछ नेत्रियों का भाजपा से तालमेल

राजनांदगांव जिले मे वरिष्ठ कांग्रेसजनो का मत है कि कुछ विधानसभा मे भाजपा के ठेकेदार सप्लायर अधिकारी विधायको के बेहद करिबी है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए इन विधायकों के पास समय नहीं है.वहीं बड़े - बड़े ठेके व पंचायत मे निर्माण कार्य के लिए बड़ी राशि भी भाजपा समर्पित संरपचो को दिया जा रहा है


गरीब मजदूर किसान के शान नवाज भाईजान 

राजनांदगांव जिले मे जहाँ जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष नवाज खान पार्टी का एक निष्ठावान सिपाही बनकर महीनों से गन्ने के खेती को लेकर जानलेवा गर्मी धूप मे गाँव-गाँव किसानों का चौपाल लगाकर किसानों व सरकार को मजबूत कर सर उचा करने मे लगे हुए है, इनके सफल चौपाल के आयोजन से बहुत से टिकीट के दावेदार को बेचैनी बढ़ गई है ,उन्हें इस बात की खुशी नहीं है कि इनके इस मेहनत से जिला मे किसान व काग्रेंस मजबूत हो रहा है. ऐसे नेताओ का फिक्र इस बात का है। कही भाईजान कहीं उनके विधानसभा से टिकीट लाकर चुनाव लड़ दिए तो उनका पत्ता साफ हो जाएगा।फिर किसी को जैकेट किसी का कुर्ता पायजामा आलमारी मे चला जाएगा।


विधायक छन्नी का है मान 

किसानों के हक के लिए सदन से सड़क तक लड़ने वाली खुज्जी विधायक छन्नी साहू आम चर्चा है इन्हें कुछ भाजपा समर्पित अधिकारी कर्मचारी कमजोर करने मे लगे हुए है ,राजनीति के क्षेत्र मे भाजपा से ज्यादा सत्ता दल के तथाकथित नेता भाजपा से साठगांठ कर उनके क्षेत्र मे कांग्रेस व उनको कमजोर करने मे लगे हुए है,इसका सबसे बड़ा उदहारण छुरिया नगर मे नगर अध्यक्ष व उनके पति का नगर को गर्त्त मे डाल विकास चौपट कर क्षेत्र के राजनिती मे उनका बेवजह मेहमान बनकर राजनितक हस्तक्षेप कर कांग्रेस को तोड़ने का काम कर रहे है.








Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.