Home / Uncategorized / सेवा भाव : खैरागढ़ क्षेत्र के दोनो पीड़ित बच्चियों का इलाज कराने रायपुर पहुंचे नदीम मेमन
सेवा भाव : खैरागढ़ क्षेत्र के दोनो पीड़ित बच्चियों का इलाज कराने रायपुर पहुंचे नदीम मेमन : गरीब, पीड़ित का सेवा कर दिल को सुकून मिलता है : नदीम
खैरागढ़ ! DNnews- दूनिया मे लोग यूं तो अपने लिए जीते है. वही जो समाज के गरीब पीड़ित के लिए जीये वही असल जिंदगी है. और ये काम लंबे समय से युवां नेता नदीम करते आ रहे है. राह चलते सड़क दुर्घटना हो या, गरीब पीड़ित परिवार हो या शिक्षा स्वास्थ्य हो सबका ध्यान रखने वाले आखिर नदीम को इन सब कामो पर बेहद सुकुन मिलता है.
खैरागढ़ क्षेत्र के ग्राम पद्मावतीपुर निवासी कुमारी केसरी जंघेल उम्र 9 वर्ष तथा ग्राम मूतेडा नवागांव निवासी प्रभा वर्मा दोनों ही बच्चियां गंभीर बीमारी से जूझ रही है, जिसकी जानकारी होते ही नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन ने दोनो ही बच्चियों का इलाज करवाने के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से मुलाकात कर उनको जानकारी दी तथा आज दोनो ही बच्चियों को रायपुर के निजी अस्पताल "रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल" में डॉक्टर से मिलकर चर्चा की ।
आपको बता दें कि दोनों ही बच्चियों के परिवार वाले इलाज कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। जैसे ही श्री नदीम मेमन को जानकारी हुई तो उन्होंने इनका इलाज कराने का प्रयास किया, व आज दोनों ही पीड़ित बच्चियों व परिवार वालों के साथ रायपुर गए तथा वहां रामकृष्ण हॉस्पिटल में डॉक्टर से मिलकर जांच कराया ।
इसमें मुख्य रूप से नदीम मेमन के युवा साथियों ने भी सहयोग किया, जिसमे विधायक प्रतिनिधि यतेन्द्र जीत सिंह, शहर महामंत्री खुमेश रजक,युवा कांग्रेस कार्यकर्ता यतीश सिन्हा, भूपेन्द्र वर्मा, विश्वजित सिंह, धनराज सूर्यवंशी, वासु पटेल शामिल रहे।