Latest News

चुनाव
Amid tight security प्रत्याशियों का भाग्य का पिटारा स्ट्रांग रूम में कैद : 24 दिनों बाद 3 दिसंबर को खुलेगी भाग्य का पिटारा


Dinesh Sahu
08-11-2023 02:48 PM
202
खैरागढ़ ! DNnews
मतदान प्रक्रिया समाप्त, सुरक्षित ईवीएम सील किए गए
- खैरागढ़ विधानसभा क्रमांक 73 के सभी ईवीएम सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में सील किए गए
- मतदान प्रतिशत: पुरुष 82.83, महिला 83.11, कुल 82.67
- कुल मतदाताओं में 82.67 प्रतिशत ने मतदान किया
- सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 94.57: दुल्लापुर बूथ क्र 50, ग्रामीण
- न्यूमतम मतदान प्रतिशत 63.61: छुईखदान बूथ क्र 151, शहरी
ADS
खैरागढ़ विधानसभा क्रमांक 73 में मतदान प्रक्रिया के पश्चात, सभी ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर दिया गया। प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल, कलेक्टर गोपाल वर्मा और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सील करने की कार्यवाही 8 नवंबर को पूर्ण कर ली गई। विधानसभा क्रमांक 74, डोंगरगढ़ आंशिक के मतदान केंद्रों के सभी सील्ड ईवीएम को सुरक्षित राजनादगांव स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना किया गया।
ADS
खैरागढ़ के पिपरिया स्थित स्ट्रांग रूम में सामान्य प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल, कलेक्टर गोपाल वर्मा और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा में 8 नवंबर को सील करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई। स्ट्रॉन्ग रूम में खैरागढ़ विधानसभा क्रमांक 73 के 283 मतदान केंद्रों में उपयोग किए गए सभी ईवीएम को सील करके कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की 24 घंटे की सतत निगरानी में रखा गया है। विधानसभा क्रमंक 74, डोंगरगढ़ आंशिक के 97 मतदान केंद्रों के सभी सील्ड ईवीएम को सुरक्षित राजनादगांव स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना किया गया। डोंगरगढ़ आंशिक के 97 मतदान केंद्रों के सभी ईवीएम से मतगणना राजनादगांव में की जाएगी।
ADS
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 3 दिसंबर 2023 को खैरागढ़ में मतगणना हेतु राजनीतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोली जाएगी। तब तक खैरागढ़ विधानसभा के 283 मतदान केंद्रों में उपयोग किए गए सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की सतत निगरानी में रखा जायेगा। ईवीएम सहित पिपरिया स्ट्रॉन्ग रूम को सीलिंग के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश राजपूत, राजनीतिक दलों में कांग्रेस प्रतिनिधि सुनीलकांत पांडे, बीजेपी प्रतिनिधि कृष्णा वर्मा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रतिनिधि तथा निर्दलीय नरेंद्र सोनी के प्रतिनिधि सहित सुरक्षा अधिकारी और अन्य उपस्थित थे।
ADS
In the aftermath of the 2023 Legislative Assembly elections, all Electronic Voting Machines (EVMs) used in the voting process in Khairagarh's Assembly Constituency 73 have been securely sealed in a strong room. The voter turnout was 82.67%, with male voters at 82.83% and female voters at 83.11%. The highest voter turnout was observed in the Dullapur booth, with 94.57%, while the lowest was in the Chhuikhadan booth at 63.61%. The strong room has been sealed, and the election commission plans to open it on December 3, 2023, in the presence of political party representatives.
Comments (0)
अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
