Latest News
अपराध
छुईखदान तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही : अवैध मुरम उत्खनन कर रहे हाईवा जेसीबी जप्त, आखिर खैरागढ मे कब होगी कार्यवाही ? : छुईखदान के पाल बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर पर हुई कार्यवाही

Dinesh Sahu
22-11-2022 04:26 PM
355
खैरागढ ! DNnews- इन दिनों केसीजी में अवैध खनन का कारोबार जोरों से चल रहा है. 21 नवंबर को DNnews ने अवैध मुरम खनन को लेकर खबर प्रकाशित की थी. जहां केसीजी में लगातार मुरम खुदाई होने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती. वही खबर लगते ही छुईखदान तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा के द्वारा छुईखदान से महज 8 किलोमीटर दूरी पर छिंदारी डैम के पास एक जमीन पर अवैध रूप से मुरूम खुदाई करते हुए जेसीबी और डंपर को रंगे हाथ पकड़ा.
बता दे की छुईखदान मे भी जोरों से अवैध मुरम का कारोबार चल रहा था. जहां अवैध मुरम माफियाओं का हौसला बुलंद थे. वहीं अवैध मुरम की गाड़ियां अधिकारियों के दरवाजे से ही होकर गुजरता था. जिस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई थी. लेकिन तहसीलदार ने तत्परता दिखाते हुए अवैध खनन के कारोबारी पर एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
तहसीलदार के निर्देशन पर पटवारी के द्वारा मौका ए वारदात पर जाकर देखा गया कि वहां पर अवैध मुरम के कारोबारी छिंदारी बांध के पास एक जमीन पर मुरम का अवैध खनन कर रहा था जहां एक जेसीबी और एक डंपर मौजूद था.मुरम लोडिंग कर रहे दोनों ही गाड़ियों को पकड़ा. मुरम माफिया जमीन को छ: फीट गड्ढा भी खोद डाला है.
य था खबर
https://dnnews.in/post/illegal-muram-mining-going-on-indiscriminately-in-kcgofficials-are-afraid-to-take-action-orsettings
बिना रायल्टी का कर रहे मुरम खुदाई
बता दें कि अवैध मुरम कारोबारी लंबे समय से कारोबार को अंजाम दे रहे थे. जहां बिना रायल्टी के गाड़ियां दौड़ रही है.वही इन कारोबारियों के द्वारा शासन को राजस्व का गच्चा भी दे रहे है. बिना रायल्टी के कारोबार होना वो भी खुलेआम अंजाम देना समझ से परे है.
खैरागढ़ मे कब होगी कार्यवाही ?
केसीजी मे सबसे ज्यादा मुरम का कारोबार खैरागढ़ तहसील मे हो रहा है. जहां माफिया बड़े नेताओं व अधिकारियों से सेटिंग्स कर बेधड़क काम को अंजाम दे रहे है. सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध मुरम खनन की शिकायत अधिकारियों को करने के बाद भी अधिकारी हल्के मे ले रहे है.जबकि बिना रायल्टी के लगातार मुरम की खोदाई हो रही. खैरागढ मे ऐसा भी है कि जिस पंचायत मे मुरम की खोदाई हो रही उस पंचायत के सरपंच को भी पता नही रहता. वही पता हो जाने के बाद मना भी करते है. फिर भी माफियाओं के द्वारा दबंगई पूर्वक काम को अंजाम दे रहे है.इनके दबंगई से पंचायत प्रतिनिधि भी परेशान है.एक चीज और समझ नही आती कि आखिर बड़े पैमाने पर खनन होने के बाद भी अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं. इससे यही सिद्ध होता है कि या तो विभाग की बड़ी सेटिंग्स है या नही तो कार्यवाही करने से डरते है.
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
