Home / Uncategorized / विकास खंड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता : समाज मे भाईचारा का होना आवश्यक है - यशोदा वर्मा
विकास खंड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता : समाज मे भाईचारा का होना आवश्यक है - यशोदा वर्मा : ननिहाल मे भावुक हुए विधायक यशोदा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास प्रारंभ किए गए हैं इसी कड़ी मे रामायण मंडली प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया गया है.
खैरागढ़ ! DNnews-ब्लाक के ग्राम पंचायत सलोनी मे विकास खंड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे कुल चार मंडलियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रमीण स्तर मे स्थापित विभिन्न मंडलियों को प्रदेश के मानचित्र पर स्थापित करना.
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा उपस्थित रहे. विशेष अतिथि के रूप मे प्रदेश कांगेस कमेटी के सदस्य नीलांबर वर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भीखम छाजेड़, अमिशा रविन्द्र वर्मा सरपंच सलोनी,हरि डड़सेना वरिष्ठ नागरिक,नरेंद्र सेन विधायक प्रतिनिधि,जनपद सदस्य अनुप वर्मा की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
भावुक हुए यशोदा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक यशोदा वर्मा ननिहाल के लोगों का आशीर्वाद मिलने से भावुक हुए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार रामायण प्रतियोगिता को जोन स्तर से शुरु कर राज्य स्तर तक पहुंचाने का काम कर रहे है. सरकार मंडलियो को मंच देकर सम्मान कर रहे है. मानुष तन मे जन्म लिए है तो समाज के लिए जीना सीखना चाहिए. समाज मे भाईचारा बना रहना चाहिए. लंका के राजा रावण मरने से पहले भगवान श्रीराम के सामने ये बात को स्वीकार किया कि हे राम मै आपसे धन,बुद्धि, बल आदि मे परिपूर्ण हूं फिर भी मै हार स्वीकार करता हूं. यानि समाज मे धन दौलत,व घमंड काम नही आता इसीलिए समाज मे भाईचारा बनाए रखना चाहिए.
इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी सीडी दुबे
ब्लाक समन्वयक बैद्यनाथ वर्मा,बीपीएम दीनानाथ लिल्हारे, खिलेश वर्मा, भुनेश्वरी वर्मा,कंचन वर्मा करूणा, चित्रलेखा, दुखिया, दुरपती, हेमराय वर्मा, पुरूषोत्तम, मंथिर,खेमलाल, खिलेश वर्मा, गणेश, गुलाब, गणेश साहू, लोकेश धर्मेंद्र, महेंद्र सिंह, विष्णु, चद्रमोहन, मनोज, अरूण दुबे, लोकनाथ, रेखचंद, कुलदीप, ज्ञानेन्द्र , अन्नपूर्णा मानस मंडली सहित बड़ी संख्या मे ग्राम वासी उपस्थित रहे.