Recent News
खैरागढ़ के अमलीडीह में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली ..विडिओ देखें..... : मृतक जब खाट में सोया था तब छोटी बहन ने कुल्हाड़ी से घटना को दिया था अंजाम
प्रदेश के किसानों को राजस्व विभाग के पटवारी आर आई के पीछे चक्कर लगाने से कब मिलेगा मुक्ति ? : सत्ता सरकार बदलने के बाद भी नहीं सुधरा सिस्टम
KCG big breaking- के अमलीडीह कला में 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से हत्या : घटना से गॉव में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ का बोरेबासी त्यौहार कांग्रेसियो तक सिमट कर रह गई : भाजपाइयों ने नहीं दिखाया कोई दिलचस्पी
पिता ने बेटे की हत्या की जताई आशंका,पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार : प्राइवेट पार्ट सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही 47 लोगों को जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया नोटिस : निर्वाचन दल के 47 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देकर 24 घंटे में मांगा जवाब
भाजपा के पक्ष में वोट मांगने अहिवारा पहुंचे सीएम साय : कांग्रेस पार्षद सहित 50 कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन
सोनपुरी से भीमपुरी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट : महीने भर में ही दम तोड़ दिया 2 करोड़ के सड़क ने
अच्छाई के लिए उम्र और समय का इंतजार नहीं करना चाहिए - विप्लव साहू : अवेली में मनाई गई संत कर्मा जयंती
दूल्हे गाड़ी के ड्राइवर डीजे नाचने लगे,फिर नशे में धुत दूल्हे ने ड्राइवर की जगह स्टेयरिंग सम्हाली : फिर क्या दर्जन भर लोगो को कुचलते हुए निकल गई इंडिका कार..... मौजूद लोगो ने नशे में धुत कुछ बारातियो को जमकर पीटा



Hindi / दैनिक न्यूज / KCG में कब सुधरेगा कमीशन का खेल क्या एसीबी की कार्यवाही से भ्रष्ट अधिकारियो पर पड़ेगा असर ?

KCG में कब सुधरेगा कमीशन का खेल : क्या एसीबी की कार्यवाही से भ्रष्ट अधिकारियो पर पड़ेगा असर ?

Views • 211 / 197

खैरागढ़ DNnews - केसीजी जिला के छुईखदान ब्लाक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के एसडीओ के ऊपर हुई एसीबी की कार्यवाही से जिले के अन्य अधिकारियो में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. 4 अप्रैल गुरुवार को एसीबी की टीम छुईखदान में दबिश दी. जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कामो के एवज में ठेकेदार को बिल पास करने के एवज में मोटी रकम की मांग की गई थी. एसडीओ के द्वारा लगातार ठेकेदार को कमीशन के लिए परेशान किया जा रहा था. 


ADS

ठेकेदार के मुताबिक एसडीओ को पहले भी कमीशन जा रहा था. जब ज्यादा कमीशन की डिमांड हुई तो अपने आप को ठेकेदार ठगा महसूस कर रहा था, अब यहाँ बात समझनी होगी की.एसडीओ को कमीशन देने वाला ठेकेदार भी करप्ट निकला क्योकि उसने खुद कहा है की पहले भी एसडीओ को कमीशन दिया जा चूका है. जबकि कमीशन देने वाले व लेने वाले दोनों अपराध की श्रेणी में आता है. एसीबी ने ठेकेदार के कहने पर एसडीओ के ऊपर एकतरफा कार्यवाही की है. यह कार्यवाही न्याय संगत तो है लेकिन ठेकेदार के कहने के मुताबिक पहले ठेकेदार ने एसडीओ को कई बार कमीशन दे चूका है. लेकिन उस पर कार्यवाही क्यों नहीं हुआ यह कहना जानकारोंका है. 


ADS

बतादे कि केसीजी के विभिन्न विभागों में अलग-अलग काम का अलग-अलग कमीशन फिक्स है.जहां बिना कमीशन के काम का या तो अप्रूवल नहीं मिलता या नहीं तो बिल पास नहीं होता, इस बात से कोई अनजान है ऐसा नहीं है। लेकिन जानबूझकर लोग अनजान बनते है. खैरागढ़ में इसके पहले भी रिश्वतखोरी का अनेको मामला सामने आ चूका है. कमीशन खोरी का विडिओ वायरल होने के बाद भी करप्ट अधिकारियो के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होता हो तो समझ लेना चाहिए उच्च अधिकारी भी ऐसे कामो को संरक्षण दे रहा है. 


ADS

इसका शिकार आम नागरिक भी हो रहे है. जिला मुख्यालय में रोजाना सैकड़ो लोग कुछ न कुछ कामो को लेकर आते है. जहा ब्लाक मुख्यालय के आलावा अन्य जगहों पर भी निजी काम व सार्वजनिक काम पड़ता रहता है. कई बार तो ऐसा भी दखने को मिलता है कि आम लोगो से कमीशन नहीं मिलने के वजह से महीनो दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ता है. जब अधिकारियो का कमीशन मिल जाता है तब लोगो का काम भी हो पाता है. यहाँ कई ऐसे दफ्तर है जहां बिना रिश्वत का काम नहीं होता.  


ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.