Home / Uncategorized / ऐसी कौन सी वजह है कि ससुर संग फरार हुई जवान बहू, वजह जान उड़ जाएंगे होश

ऐसी कौन सी वजह है कि ससुर संग फरार हुई जवान बहू, वजह जान उड़ जाएंगे होश :

Wait
दुनिया में अजीबोगरीब घटना देखने को मिलता है.घटना जिले के सदर थाना इलाके के एक गांव की है। यहां रहने वाले एक शख्स ने अपने पिता के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

 राजस्थान के बूंदी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। इस मामले में एक शख्स ने अपने पिता पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। 

पीड़ित का कहना है कि पिता (60 years) उसकी पत्नी (21 years) को लेकर भाग गया है। उसके साथ छोटी बच्ची भी है। इससे वो बहुत परेशान है। इस संबंध में उसने पिता के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज करवाया है।

घटना जिले के सदर थाना इलाके के एक गांव की है। यहां रहने वाले एक शख्स ने अपने पिता के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन-डे को उसका पिता रमेश उसकी पत्नी को भगा ले गया।


पति ने किया अपने दिल का दर्द बयां 

पीड़ित ने कहा, "वो पत्नी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने देता था। उसको खुश रखने के लिए मजदूरी करता था। लेकिन मेरा पिता उसको डरा-धमकाकर रखता था। मैं पत्नी को समझाता था कि मेरे पिता की आदतें ठीक नहीं हैं। इसलिए उनके संपर्क में कम ही रहना।"

"कुछ दिनों से पत्नी बदली-बदली लगती थी"

उसने आगे बताया, "कुछ दिनों से पत्नी बदली-बदली लगती थी। ऐसा मैंने कई बार महसूस किया था, लेकिन पता नहीं था कि ऐसा होगा। उसने कभी मेरे पिता के बारे में कुछ नहीं बताया।

मेरी मां मानसिक रोगी है और मैं बहुत परेशान हूं। अगर पत्नी मिल जाए तो मैं राहत की सांस लूं। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।"
 




खबरें और भी हैं...
Recent News
Advertise with usContact UsPrivacy PolicyCookie PolicySite MapTerms & Conditions and Grievance Redressal Policy

Copyright © 2022-23 DNnews., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.