Latest News
अपराध
खैरागढ़ दही हांडी के दौरान हुए चाकू बाजी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा


Dinesh Sahu
29-08-2024 08:39 PM
986
खैरागढ़! DNnews -प्रार्थी अखिलेश पटेल पिता बाबूलाल उम्र 25 वर्ष निवासी बरेठपारा खैरागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 अगस्त को राजीव चौक खैरागढ़ में गोविंदा दही हांडी लूट कार्यक्रम के दौरान रात्रि करीब 8 बजे डीजे तरफ दो पक्ष वाद विवाद हो रहे थे जिसे प्रार्थी के द्वारा बीच बचाव कर शांत कराया उसके बाद दोनों पक्ष वहाँ से चले गए उसके बाद अखिलेश पटेल लघु शंका के लिए स्टेट बैंक खैरागढ़ तरफ गया तो वहाँ पर पूर्व में विवाद हुए एक पक्ष के 3-4 व्यक्ति फिर से मारपीट विवाद करने की बात कर रहे थे जिन्हें पुनः प्राथी के द्वारा समझाइस दिया गया. तभी रात करीब 9 बजे के आसपास 3 अज्ञात व्यक्तियो ने एक साथ मिलकर तुम कौन होते हो लड़ाई करने से रोकने वाले बोलकर गंदी गंदी गाली देकर धमकी देते हुए 2 व्यक्ति ने हाथ मुक्का से एवं एक व्यक्ति ने चाकू से मारपीट किया है जिससे दाहिने हाथ एव बाये कमर पेट के पास चोट आयी है.
ADS
रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 336/ 2024 धारा 296, 351(2),115(2) 118(1),3(5) भा.न्याय.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके संबध में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी खैरागढ़ एवं सायबर सेल प्रभारी को दिशा निर्देश दिया गया.
ADS
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज एवं व्यक्तियों से पूछताछ किया गया दौरान सूत्र सूचना के आधार पर संदेही गोलू नेताम, भोला पटेल एवं उत्तम पटेल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो शुरुआत में गोल मोल बात कर पुलिस को गुमराह करते रहे जिनसे मनोवैज्ञानिक ढंग से कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी को लड़ाई करने से मना करने पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने एवं गोलू नेताम द्वारा चाकू से मारपीट करना स्वीकार किये है आरोपी गोलू नेताम से घटना में उपयोग चाकू को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है.
ADS
आरोपियों की पहचान कार्यवाही प्रार्थी से कार्यपालक मजिस्ट्रेट से कराया गया आरोपी 1 कृष्णा उर्फ गोलू नेताम पिता अगनु नेताम उम्र 23 वर्ष वार्ड 11 धरमपुरा खैरागढ़ 2 उत्तम पटेल पिता आनन्द उम्र 21 साल वार्ड नं 18 तुरकारीपारा खैरागढ़ 3 भोला उर्फ भोजराम पटेल पिता दिनेश पटेल उम्र 19 साल वार्ड नं 08 तुरकारीपारा खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला केसीजी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 29.08.2024 को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।
ADS
संपूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक कैलाश साहू, उप निरीक्षक वीरेन्द्र चंद्राकर ,सउनि टैलेश सिंह, सउनि कमलेश बनाफर , प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव , आरक्षक त्रिभुवन यदू कमलकांत साहू,शिव लाल वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
