Latest News

दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत


Dinesh Sahu
15-04-2025 06:06 AM
835
Khairagarh। खैरागढ़ के अंतिम छोर पर बसे छोटे से गांव मदनपुर के होनहार युवा शुभम साहू ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। शुभम का चयन भारतीय नौसेना (Indian Navy) में हुआ है। चयन के बाद वे प्रशिक्षण के लिए विशाखापट्टनम गए थे। हाल ही में ट्रेनिंग पूरी कर जब शुभम अपने गांव लौटे, तो उनका स्वागत कुछ इस अंदाज में हुआ कि पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।
ADS
शुभम के स्वागत में मदनपुर सहित आसपास के गांवों के लोग जुटे थे। जोरातराई मेन रोड से मदनपुर तक डीजे की धुन पर युवाओं और ग्रामीणों ने जमकर नृत्य किया। जगह-जगह फूल-मालाओं से शुभम का अभिनंदन किया गया। गांव के लोगों में उत्साह का ऐसा माहौल था कि हर कोई शुभम की एक झलक पाने को बेताब नजर आया।
ADS
यह पहला मौका नहीं है जब मदनपुर के किसी युवा ने ऐसी सफलता हासिल की हो। शुभम से पहले भानुप्रताप साहू का चयन जिला पुलिस बल में हो चुका है। अब शुभम के इंडियन नेवी में शामिल होने से गांव को दूसरी बड़ी उपलब्धि मिली है, जिससे क्षेत्र में गर्व का माहौल है।
ADS
शुभम साहू, ग्राम सचिव नंदकुमार साहू के पुत्र हैं। उन्होंने अपने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। शुभम की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर है। युवाओं के लिए वे प्रेरणा बन गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शुभम ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है।
इसके स्वागत में कई प्रतिष्ठित लोगों सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
ADS
Comments (0)
छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

दैनिक न्यूज
छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
BY Suresh verma • 16-04-2025

स्वास्थ्य
Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच
BY Suresh verma • 20-04-2025

दैनिक न्यूज
KCG के नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया पदभार ग्रहण
BY Suresh verma • 21-04-2025

स्वास्थ्य
Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच
BY Suresh verma • 20-04-2025
