नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक न्यूज

नथेला महोत्सव: बाजार अतरिया में श्रद्धा और भक्ति का संगम, दुकालू यादव की प्रस्तुति ने धूम मचाई

Dinesh Sahu

04-04-2025 06:47 PM
379

खैरागढ़। श्री नथेला मंदिर समिति एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से बाजार अतरिया स्थित नथेला मंदिर परिसर में आयोजित चैत्र नवरात्रि जगराता कार्यक्रम इस बार एक नई भव्यता के साथ संपन्न हुआ। हर साल की तरह इस बार भी यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस बार कार्यक्रम में खास आकर्षण का केंद्र छत्तीसगढ़ के जस सम्राट, दुकालू यादव का प्रस्तुति रही। उनके भक्ति गीतों पर लोग झूमते हुए नृत्य करते नजर आए। श्रद्धालुओं और दर्शकों की भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठी हुई थी, जिससे नथेला मंदिर परिसर खचाखच भरा हुआ था।

ADS

कार्यक्रम का आयोजन हर साल चैत्र नवरात्रि के दौरान किया जाता है, जिसमें खासकर जगराता के आयोजन के साथ भक्तगण विशेष रूप से हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की जाती है, जो दूर-दूर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। इस साल नथेला मंदिर परिसर की सजावट और लाइटिंग आकर्षण का केंद्र बन गई, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां मनोकामना ज्योत के साथ-साथ ज्योति कलश की स्थापना भी की जाती है, जिसके लिए भक्त विशेष रूप से आते हैं। माना जाता है कि जो भी भक्त यहां ज्योति कलश स्थापित करते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

ADS

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष और दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने की, जबकि इस अवसर पर पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, सरपंच बिमला वर्मा, हरप्रसाद, जिला पंचायत सदस्य जमुना नरेश कुर्रे, जनपद सदस्य दीक्षा पूर्णचंद गुप्ता, विकेश गुप्ता, भाजयुमो अध्यक्ष अयाश सिंह बोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष केशव चंदेल, मंडल अध्यक्ष देवकुमार सेन और उपसरपंच उत्तम वर्मा भी उपस्थित रहे।

ADS

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने महोत्सव की जमकर तारीफ की वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने नथेला मंदिर परिसर में 2 लाख की लागत से टीन शेड निर्माण की घोषणा की 

ADS

इन सभी की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य और प्रभावशाली बना दिया। कार्यक्रम में हर कोई भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया, और श्रद्धालु भक्ति संगीत पर झूमते हुए अपने आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए मंदिर पहुंचे। बाजार अतरिया में इस महोत्सव का आयोजन हर साल होता है, और यह यहां के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन बन चुका है।

ADS

इस महोत्सव के दौरान स्थानीय लोगों और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने इसे एक ऐतिहासिक और अनोखा अनुभव माना, जिससे हर किसी का दिल जुड़ गया।

ADS

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत

BY Dinesh Sahu15-04-2025
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण

स्वास्थ्य

गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण

BY Suresh verma14-04-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE