Latest News
टॉप खबरें
नाबालिक को भागकर ले गया और किया दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार


Dinesh Sahu
06-01-2025 02:24 PM
568
खैरागढ़। ladki ko bhagar le gaya aur kiya dushkarm :थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने 2 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 15 वर्ष 10 माह 05 दिन घर से बिना बताये कही चली गई है जो घर वापस नही आयी है अंदेशा है कि नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर कही ले गया है कि रिर्पोट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 03/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
ADS
उच्च अधिकारियो द्वारा मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक विवेचना कर नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया जिसके पालन में नाबालिग बालिका एव अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश किया जा रहा था
ADS
इसी क्रम मे मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व में टीम बनाकर "ऑपरेशन मुस्कान " के तहत नाबालिग बालिका को राजनांदगॉव से अपहरणकर्ता के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया गया बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया नाबालिग बालिका को दिनांक घटना समय को आरोपी संदीप यादव पिता अशोक यादव उम्र 20 साल निवासी ढोलिया कन्हार थाना खैरागढ़ जिला केसीजी द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाकर दुष्कर्म करने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 137(2), 96, 65,64 (2) (ड़) बी.एन.एस. व 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत् आरोपी संदीप यादव को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया.
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
