KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित

Girl Friend के साथ होटल में ठहरे है तो क्या police कार्यवाही कर सकती है ? यह बात जानना जरुरी है......

Dinesh Sahu

25-09-2024 02:03 PM
1877

अक्सर देखने को मिलता है कि होटल में गैर शादीशुदा कपल्स ज्यादातर ठहरते है. कहीं घूमने जाने के बहाने या अन्य किसी काम से कपल्स couples होटल में ठहरते है. यह स्टोरी हम आपको इसलिए बता रहे ताकि आप भी कभी कपल्स के साथ होटल hotel में ठहरते है तो आपको किसी रतरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए इसलिए यह नियम जानना जरुरी है. 

ADS

अधिकतर देखने को यह मिलता है. कि पुलिस होटल में छापा मार कार्यवाही कर कपल्स को पकड़ा , या गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस को किसी भी एडल्ट कपल्स को गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं है. आप चाहे मैरिड हो या अनमैरिड पुलिस आपको गिरफ्तार ही नहीं कर सकती, ऐसे मामलो में अनमैरिड कपल्स यह समझने में भूल कर जाता है और बिना वजह क़ानूनी लफड़ो में पड़ जाता है. 

ADS

शायद आपको जानकर यह ख़ुशी होगी कि यदि आप गैर शादीशुदा है और आपका उम्र 18 साल से ऊपर है तो होटल में रूम ले सकते है और इसे अपराध के श्रेणी में नहीं माना जायेगा, जी हां इसे अपराध नहीं मानते। आप बिना किसी झिझक के होटल में आराम से रह सकते है. लेकिन जानकारी के आभाव में लोग इसे गलत समझ बैठते है. यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में गए है. और आपको कोई तंग करता है तो आप सतर्क रहिये और सावधान रहिये कुछ क़ानून की बात हम आपको बताते है. 

ADS

कानून के जानकर बताते है कि police कपल्स से केवल पूछताछ कर सकती है, कार्यवाही नहीं कर सकती। पुलिस को कभी कभार संदिग्ध व्यक्तियो के बारे में शिकायत मिलती रहती है. जहा शिकायत के आधार पर पुलिस होटल में रेड कार्यवाही कर सकती है.यदि होटल मालिक के द्वारा कपल्स को बुलाया जाता है. या देह व्यापार के लिए अनजान कपल्स को रूम में ठहराया जाता है तो यह अपराध के श्रेणी में माना जायेगा. 

ADS

दरअसल पुलिस जिन्हे पकड़ती है उन्हें किसी वजहों से पकड़ा जाता है. कभी कभार पुलिस को लगातार संदिग्ध व्यक्तियों के बारे शिकायते मिलती रहती है. औ वही शिकायत के आधार पर पुलिस होटल में रेड कार्यवाही करती है. दरअसल पुलिस जिन्हे पकड़ती है उन्हें ड्रग्स में फ़साना, कोई गलत बिजनेस में फ़साने का काम जरूर करते है. लेकिन इससे घबराने की जरुरत नहीं है. यह बात जानना जरुरी है लिवइन रिलेशनशिप live in relationship में रहने वाले कपल्स भी होटल में रूमलेकर साथ में रह सकते है. 

ADS

गोपनीयता का ध्यान रखना जरुरी है. 

इस मामले में होटल मालिक को चाहिए कि जो कपल्स होटल में आकर ठहरते है उनकी जानकरी गोपनीय रखना बहुत ही जरुरी है. कई बार यह देखने सुनने को मिलता है कि कपल्स का होटल के अंदर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज लिक हो जाता है. जहा होटल मालिक का लापरवाही उजागर होता है. इसमें होटल मालिक के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है. 

ADS

आईडी फ्रूफ जरुरी है 

जो कपल्स होटल में ठहर रहे है उनका आईडी प्रूफ जमा करना बहुत ही जरुरी है. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड को जरुरी माना गया है. यदि आधार कार्ड नहीं है तो अन्य पहचान पत्र जैसे ड्राविंग लाइसेंस भी दिखा सकते है. जिससे प्रूफ माना जायेगा. एक्सपर्ट की माने तो ऐसा कोई कानून नहीं बना जहा कपल्स को एक साथ होटल रूम में रुकने से रोक सके होटल में रुकने का फैसला आपका खुद का है और ये निर्णय लेने से आपको कोई नहीं रोक सकता लेकिन जब भी होटल में रुके आपको यह बात जानना जरुरी है. 

ADS

विधि के जानकार - नरेंद्र सोनी खैरागढ़ छत्तीसगढ़ LLM Crime


Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

दैनिक न्यूज

भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

BY Suresh verma03-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE