Latest News
अपराध
KCG आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश निर्मित 50 पेटी शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही: चुनाव में खपाने की फिराक में थे तस्कर


Dinesh Sahu
17-02-2025 12:14 PM
530
Khairagarh कायम प्रकरण: 01
गिरफ्तार आरोपी: 01
जप्त मदिरा:
50 पेटी (प्रत्येक पेटी में 50 नग)
कुल 2500 नग पाव देशी मदिरा प्लेन नॉन ड्यूटी पैड (केवल मध्य प्रदेश राज्य में विक्रय हेतु)
बाजार मूल्य: 2 लाख 25 हजार रुपए
कुल मदिरा: 450 बल्क लीटर (2500 नग पाव)
मदिरा का बाजार मूल्य: 1 लाख 50 हजार रुपए
आरोपी का नाम
भगवान सिंह वर्मा, पिता - शत्रुहन वर्मा, निवासी - देवरी थाना खैरागढ़, जिला केसीजी (छ.ग.)
घटना स्थल
आरोपी के खेत में (बोरबाड़ी)
आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत कायम गैर जमानतीय प्रकरण
अवैध शराब के खिलाफ अभियान
अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के अंतर्गत,
सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता
प्रबंध संचालक सी.एस.एम.सी.एल. श्री श्याम लाल धावड़े
कलेक्टर जिला केसीजी श्री चन्द्रकान्त वर्मा
उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग श्री जी.के. भगत
इन सभी ने अवैध शराब के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
ADS
इस संबंध में, स्थानीय निकाय चुनाव और होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, अन्य राज्यों से अवैध शराब के आने की संभावना को देखते हुए, जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश सिन्हा ने विभिन्न मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रय, धारण और परिवहन के खिलाफ सघन जांच के निर्देश जारी किए थे।
प्रारंभिक कार्यवाही
ADS
आबकारी वृत्त खैरागढ़ के ग्राम देवरी में दिनांक 16.02.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर,
आरोपी भगवान सिंह वर्मा के खेत में बने कमरे में तलाशी ली गई। इस दौरान,
ADS
450 बल्क लीटर मदिरा (2500 नग पाव) बरामद की गई।
मदिरा को जप्त कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया।
ADS
इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी खैरागढ़ श्री विजयेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक प्रभाकर सिरमौर, आबकारी आरक्षक शिवप्रसाद यादव, वाहन चालक राजेंद्र निषाद, और अन्य सहयोगी स्टाफ प्रदीप कुर्रे एवं जितेंद्र पटेल का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ADS
आने वाली कार्यवाही
स्थानीय चुनावों और आगामी होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, आबकारी विभाग जिला केसीजी की कार्यवाही जारी रहेगी।
ADS
इस प्रकार की सघन जांच और कार्यवाही से अवैध शराब के
व्यापार को रोकने में मदद मिलेगी और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सहयोग मिलेगा।
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
