खैरागढ़: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 जोरातराई में पीलाबाई ज्ञानेंद्र वर्मा को मिल रहा जबर्दस्त समर्थन

जिला पंचायत प्रत्याशी तारापाल की नुक्कड़ सभाओं में भारी जनसैलाब

पांड़ादह क्षेत्र में चुनावी मुकाबला हुआ दिलचस्प : सुरेश साहू को बुजुर्गो का भी मिल रहा आशीर्वाद

कैरियर

खैरागढ़ वनमंडल में वाहन चालक पदों के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन

Dinesh Sahu

18-01-2025 07:51 PM
413

Practical examination organized for vehicle driver posts in Khairagarh forest division

1. सीधी भर्ती हेतु आवेदन और पात्रता

कुल 06 पदों पर सीधी भर्ती के लिए खैरागढ़ वनमंडल में हल्का और भारी वाहन चालक के लिए आवेदन मांगे गए थे।

03-03 पदों पर कुल 06 पदों के लिए क्रमशः 517 और 233 आवेदकों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए थे।

2. पात्र अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र जारी

आवेदन पत्रों के परीक्षण के बाद, हल्का वाहन चालक के लिए 394 और भारी वाहन चालक के लिए 178 अभ्यर्थियों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए बुलावा पत्र जारी किए गए हैं।

ADS

बुलावा पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे गए हैं और विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किए गए हैं।

3. परीक्षा का विवरण और कार्यक्रम

प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन औद्योगिक बांसागार पिपरिया (खैरागढ़) में 20 से 27 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।

हल्का वाहन चालक पद के लिए परीक्षा कार्यक्रम:

20 जनवरी 2025: पात्रता सूची क्रमांक 01 से 100 तक

21 जनवरी 2025: पात्रता सूची क्रमांक 101 से 200 तक

22 जनवरी 2025: पात्रता सूची क्रमांक 201 से 300 तक

23 जनवरी 2025: पात्रता सूची क्रमांक 301 से 394 तक

ADS

भारी वाहन चालक पद के लिए परीक्षा कार्यक्रम:

24 जनवरी 2025: पात्रता सूची क्रमांक 01 से 100 तक

25 जनवरी 2025: पात्रता सूची क्रमांक 101 से 178 तक

4.रिजर्व दिन की जानकारी

अगर अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं हो सकते, तो उन्हें 27 जनवरी 2025 को रिजर्व दिन पर परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।

इसके लिए अभ्यर्थी को युक्तियुक्त कारण के साथ लिखित आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

5. परीक्षा की तैयारी और नोडल अधिकारी

श्री आलोक कुमार तिवारी, वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ के मार्गदर्शन में प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

डॉ. मोना माहेश्वरी, संयुक्त वनमंडलाधिकारी, खैरागढ़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

चयन समिति की गठन में तकनीकी विभाग के विशेषज्ञ अधिकारी सम्मिलित किए गए हैं।

ADS

6. परीक्षा स्थल पर सुविधाएं

अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए लोकेशन प्लान तैयार किया गया है।

अभ्यर्थी डाक द्वारा प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने पर इसे विभा

गीय वेबसाइट http://forest.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

ADS

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

चुनाव

KCG Jila Panchayat में 15 ने लिया नाम वापसी तो 48 प्रत्याशी है मैदान में... देखे कौन कहा से

BY Dinesh Sahu06-02-2025
खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त

चुनाव

खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त

BY Dinesh Sahu07-02-2025
चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक

दैनिक न्यूज

चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक

BY Dinesh Sahu06-02-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE