KCG के नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया पदभार ग्रहण

Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

दैनिक न्यूज

जालबाँधा में जनभागीदारी समिति की प्रथम सामान्य बैठक संपन्न,महाविद्यालय के विकास पर हुआ विचार-विमर्श

Suresh verma

24-03-2025 06:34 AM
419

नवीन शासकीय जालबांधा महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की प्रथम सामान्य बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्राचार्य, शिक्षकगण एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

ADS

अध्यक्ष का स्वागत

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश साहू का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओपी गुप्ता एवं सहायक प्राध्यापक श्री संजय देवांगन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

ADS

बैठक के मुख्य बिंदु

महाविद्यालय भवन निर्माण की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध

श्री संजय देवांगन ने बैठक के उद्देश्य एवं समिति की नियमावली पर प्रकाश डाला।

महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया गया।

ADS

छात्र-छात्राओं की सुविधाओं पर ध्यान

प्राचार्य एवं समिति के सचिव डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने अध्यक्ष महोदय से निवेदन किया कि:

शासन स्तर पर महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु आवश्यक प्रयास किए जाएं।

वर्तमान में संचालित भवन में मूलभूत सुविधाएं ग्राम पंचायत जालबांधा के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएं।

ADS

विद्यालय एवं महाविद्यालय के एक ही भवन में संचालन से समस्या

वर्तमान में महाविद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जालबांधा के भवन में संचालित हो रहा है।

स्कूल और कॉलेज दोनों की कक्षाएं एक साथ चल रही हैं, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कमरों की संख्या भी पर्याप्त नहीं है, जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

ADS

सफाई कर्मचारी के मानदेय पर सहमति

समिति ने निर्णय लिया कि महाविद्यालय में कार्यरत अस्थाई सफाई कर्मचारी का मासिक मानदेय जनभागीदारी समिति के मद से दिया जाएगा।इस निर्णय का सभी सदस्यों ने ताली बजाकर स्वागत किया।

ADS

भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण की मांग

अध्यक्ष श्री जयप्रकाश साहू ने आश्वासन दिया कि:

शासन स्तर पर प्रयास कर महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन कराया जाएगा।

राज्य शासन के समक्ष भवन निर्माण की मांग रखी जाएगी ताकि इस कार्य को शीघ्र गति मिले।

ADS

अनुशासन एवं सुरक्षा के लिए ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय

आगामी सत्र से महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।

सभी सदस्यों ने इस निर्णय पर अपनी सहमति जताई।

ADS

समस्याओं के समाधान पर जोर

अध्यक्ष महोदय ने शिक्षकों से कहा कि वे महाविद्यालय में आने वाली समस्याओं से समिति को अवगत कराएं।

इससे समय-समय पर समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।

ADS

बैठक में उपस्थित सदस्यगण

बैठक में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे:

अनुप लाल वर्मा,राजेंद्र वर्मा,जयराम वर्मा,दिलेश्वर यदु,रीता देशमुख,रोशनी बंजारे, गजानंद विश्वकर्मा, तेजेश्वर साहू, बीरेंद्र वर्मा,गजानंद साहू, रामजी वर्मा, गुलशरण वर्मा, के.डी. वर्मा,नवीन राजपूत

ADS

निष्कर्ष

इस बैठक में महाविद्यालय की अवस्थापना से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। समिति ने महाविद्यालय भवन निर्माण, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, अनुशासन बनाए रखने हेतु ड्रेस कोड लागू करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को जल्द लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

ADS

Suresh verma

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक न्यूज

छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

BY Suresh verma16-04-2025
Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

स्वास्थ्य

Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

BY Suresh verma20-04-2025
Latest News

Suresh verma

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE