Latest News
अपराध
हत्या के पप्रयास के आदतन आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे में दबोच लिया


Dinesh Sahu
23-01-2025 04:40 PM
200
राजनांदगॉव। प्रार्थिया मीनू साहू पत्नी मनोज साहू, निवासी कुआ चौक नंदई थाना बसंतपुर ने 22 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि: 22 जनवरी की रात लगभग 9:30 बजे मनोज साहू के मोबाइल पर फोन आया। वह मोबाइल पर बात करते हुए नंदई कुंआ चौक की ओर गया।करीब 10:00 बजे रात मीनू साहू को सूचना मिली कि मोनू यादव ने उसके पति पर जान से मारने की नीयत से धारदार चाकू से हमला किया है।
ADS
इससे मनोज साहू गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए, और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 109 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
ADS
प्रारंभिक जांच और आरोपी की गिरफ्तारी:
उच्च अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी, बसंतपुर) के नेतृत्व में प्रकरण की जांच शुरू की गई।
ADS
आरोपी मोनू यादव:
इंदिरा नगर थाना बसंतपुर का निवासी है।
घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था।
लेकिन 4 घंटे के भीतर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया।
धारदार चाकू घटना में प्रयुक्त होने के कारण उसे भी जब्त किया गया।
आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया और जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे जेल भेज दिया गया
ADS
आरोपी का अपराधी इतिहास:
मोनू यादव:
आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामलों में अपराध दर्ज हैं।
क्र.सं. 132/18 - धारा 294, 506, 323, 34
क्र.सं. 217/18 - धारा 294, 323, 506
क्र.सं. 216/18 - धारा 457, 380
निष्कर्ष:
यह मामला साबित करता है कि पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक प्रक्रिया को तेज किया।
Comments (0)
चुनाव
KCG Jila Panchayat में 15 ने लिया नाम वापसी तो 48 प्रत्याशी है मैदान में... देखे कौन कहा से
BY Dinesh Sahu • 06-02-2025

चुनाव
खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त
BY Dinesh Sahu • 07-02-2025

दैनिक न्यूज
चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक
BY Dinesh Sahu • 06-02-2025

छत्तीसगढ
खैरागढ़: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 जोरातराई में पीलाबाई ज्ञानेंद्र वर्मा को मिल रहा जबर्दस्त समर्थन
BY Suresh verma • 11-02-2025

दैनिक न्यूज
जिला पंचायत प्रत्याशी तारापाल की नुक्कड़ सभाओं में भारी जनसैलाब
BY Suresh verma • 11-02-2025
