KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित

छत्तीसगढ

छुईखदान क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने डेरा से उठा लिया 16 नग भेंड़, थाने में हुई शिकायत,Police जांच में जुटी

Dinesh Sahu

20-03-2025 09:45 AM
1044

खैरागढ़। छुईखदान थाना अंतर्गत बीते दिनों 2:00 बजे से 5:00 बजे के बीच में 16 भेड़ बकरी की चोरी हो गई है जिससे भेड़ मालिक काफी दहशत में दिखाई दे रहे हैं। भेड़ मालिक के मुताबिक कोटरा और उदयपुर के बीच खार में भेड़ का डेरा लगाया हुआ था जहां रात में गहरी नींद में होने के कारण अज्ञात लोगों के द्वारा भेड़ को चोरी करके ले गया जिसका भनक भेड़ मालिक को नहीं लगा।

ADS

बता दे की भेड़ मालिक नवीन रबारी गुजरात से छत्तीसगढ़ में भेड़ चराने आया है और छुईखदान क्षेत्र के अंतर्गत भेड़ का डेरा उदयपुर और कोटरा के बीच लगाया हुआ है । 19 मार्च के रात में अचानक 16 भेड़ के गायब हो जाने से भेड़ मालिक काफी चिंतित और परेशान नजर आ रहे हैं। इसमें 6 भेंड़ व 10 बकरी शामिल हैं।वहीं भेड़ मालिक के द्वारा छुईखदान थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

ADS

अब इधर देखना यह है कि क्या चोरी की गई भेड़ को छुईखदान पुलिस अपने कब्जे में ले पाएगी ? या आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाएगी यह तो समझने वाली बात है! दिलचस्प बात यह है कि अज्ञात लोगों के द्वारा भेड़ की चोरी प्लानिंग के तहत कैसे की यह एक प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। भेड़ को क्या रास्ते से चलाते हुए ले गए या फिर किसी गाड़ी में ढोकर ले गए यह तो जांच में ही पता चलेगा।

ADS

बहरहाल प्रार्थी के शिकायत के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई गई है और पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। समय लगभग 2:00 बजे से 5:00 बजे के बीच बताई जा रही है यदि इस बीच भेड़ को चोरी करके ले गई होगी तो निश्चित तौर पर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर पकड़ में आ सकता है।

ADS

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

दैनिक न्यूज

भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

BY Suresh verma03-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE