Latest News
हेल्थ
एच.आई.व्ही. पीड़ित मरीजों को मिल रही निःशुल्क दवा और अन्त्योदय अन्नयोजना का लाभ : एड्स पीड़ित लोगों का राज्य स्तरीय जीपा कन्वेंशन कार्यक्रम संपन्न

Dinesh Sahu
20-11-2022 01:03 PM
39
रायपुर ! DNnews-संचालक स्वास्थ्य सेवायें श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में जीपा कन्वेंशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। एचआई. व्ही. के साथ जी रहे लोग (पी.एल.एच.ए.) समाज मंे समानता के अधिकार के साथ जीवन व्यतित कर सकंे, उनके साथ होने वाले सामाजिक भेदभाव को खत्म किया जा सके इस उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजन किया गया, ताकि ऐसे पीड़ित लोग एक नागरिक के रूप मंे मौलिक अधिकार जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य सूरक्षा, आवागमन जैसे मूलभूत आवश्यकताओं का उपयोग करने में सक्षम हो सकें। उक्त कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त परियोजना संचालक, डा.ॅ खेमराज सोनवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, खाद्य विभाग के प्रतिनिधि एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी उपस्थित थे।
संचालक श्री सिंह कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पी.एल.एच.ए. लोगों से रूबरू होकर और शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। पी.एल.एच.ए. लोगों के द्वारा संचालक को अवगत कराया गया कि उन्हें निरन्तर निःशुल्क दवा प्राप्त करायी जा रही है तथा अन्त्योदय अन्न योजना के अंतगर्त राशन भी मिल रहा है। आगामी समय में भी एड्स कार्यक्रम की नियमित निगरानी एवं पी.एल.एच.ए. को समानता का अधिकार सुगम व सहज रूप से प्रदाय करने हेतु जिला स्तर पर समीक्षा एवं समन्वय बैठक करने का निर्देश दिए। ऐसे लोग जिनके द्वारा निर्धारित समय और खुराक के साथ नियमित उपचार ले रहे हैं ऐसे सभी पी.एल.एच.ए. के लिए प्रेरणा वाहक के रूप में सामान्य एवं स्वस्थ्य जीवन जी रहे हैं लोगों का सम्मान किया गया। संचालक श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य शासकीय विभाग एवं स्वयं सेवी सस्ंथाओं के कर्मचारियों को संवेदनशील विषय पर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।
Comments (0)
Trending News
सड़क हादसा
खैरागढ़-धमधा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, नशे में पैदल चल रहे युवक को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर
BY Suresh verma • 29-06-2025

टॉप खबरें
Breaking news:खैरागढ़ के इस गांव में 25 वर्षीय महिला की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
BY Suresh verma • 26-06-2025

छत्तीसगढ
🚨 गौ तस्करी का पर्दाफाश: 17 नग गौवंश मुक्त, 8 आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 29-06-2025
Latest News

दैनिक न्यूज
राजनांदगांव क्राइम न्यूज़: जंगल में युवक-युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी
BY Suresh verma • 30-06-2025

दैनिक न्यूज
खमतराई में रक्तदान शिविर सम्पन्न: 72 लोगों ने किया रक्तदान
BY Suresh verma • 30-06-2025
