KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित

दैनिक न्यूज

जल जीवन मिशन के बावजूद पानी के लिए तरस रहे लोग ,अधिकारियों और ठेकेदारों की मंशा कुछ और

Suresh verma

21-03-2025 01:52 PM
106

रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून।

खैरागढ़ / छुईखदान। DNnews - रहीम का यह दोहा गर्मी की तपिश बढ़ते ही केसीजी जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पंचायत श्यामपुर में सच साबित होने लगा है । लोग बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं। गर्मी का पारा चढ़ते ही यहां जल संकट गहराने लगे हैं। आम से लेकर खास तक सभी पीने के पानी को लेकर काफी चिंतित रहने लगे हैं। गर्मी का मौसम आते ही लोगों का कंठ सूखने लगा है। श्यामपुर गांव में सभी बोरवेल सुख गया है। यहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। करीब पांच सौ की आबादी पानी के लिए पूरी तरह से त्रस्त है। यहां के लोगों ने बताया कि करीब 160-170 फीट नीचे बोरवेल का पाइप गया है लेकिन । फिर एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा है। इस गांव में करीब 500 घर है। लगभग सभी घरों के बोरवेल पूरी तरह सूख गया है। यहां के ग्रामीण दूसरे गांवों से पानी लाकर अपना काम कर रहे है। आलम यह है कि शासन के योजना अंतर्गत हर-घर नल का जल योजना में चयनित होने के बावजूद भी इस गांव के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरह रहे है। वहीं नहाने के लिए तो सोचना पड़ता है।

ADS

खाना बनाने के लिए भी दूसरे जगह से पानी लाना पड़ रहा

पीने से लेकर खाना पकाने तक में परेशानी हो गई है। यह परेशानी हर रोज झेलनी पड़ रही है।

ADS

नगर पंचायत को सालों से पानी पिला रही श्यामपुर

पी एच ई विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत श्यामपुर में पानी की टंकी बनाया गया है जिसका पानी केवल नगर पंचायत छुईखदान के लोगों के लिए ही जाती है

अब मामला यह है कि जिस ग्राम पंचायत श्यामपुर सालों से नगर पंचायत छुईखदान को पानी पिला रही है वहीं ग्राम पंचायत श्यामपुर के लोग आज पानी के लिए त्राहि त्राहि हो रहे हैं अब ग्रामीण पी एच ई विभाग के द्वारा बनाए पानी टंकी का विरोध कर रहे है ग्रामीणों का कहना है कि अब जब तक हमारे ग्राम पंचायत श्यामपुर में पानी की व्यवस्था सही नहीं होगी तो हम इस पानी टंकी का पानी बाहर नहीं जाने देंगे ।

ADS

जरूरतमंद हर ग्रामीण के घर में नल के माध्यम से शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो इसी मंशा से सरकार ने वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन शुरू किया था लेकिन यहां तो अधिकारियों नेताओं और ठेकेदारों की मंशा कुछ और ही दिखाई देती है इसीलिए मिशन की सफलता पर सवालिया निशान लग रहे हैं आलम यह है कि इस महत्वाकांक्षी योजना के बावजूद ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझ रही है ग्रामीण ग्राम पंचायत को महीना के हिसाब से जलकर अदा कर रहे हैं लेकिन जरूरत के हिसाब से पानी ही नहीं मिल रहा। जल जीवन मिशन का कार्य विभाग के संरक्षण के चलते विभाग के ही कर्मचारियों द्वारा ही ठेकेदारी का काम किया जा रहा था जो कि ठेकेदार कार्य को आधा अधूरा छोड़कर भाग गया जिसके ऊपर एफ आई आर कर कठोर से कठोर कार्रवाई कर कार्य को पुनः सफलता की ओर ले जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।

Suresh verma

Comments (0)

Trending News

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

दैनिक न्यूज

भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

BY Suresh verma03-05-2025
Latest News

Suresh verma

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE