Latest News

कैरियर
सेमिनार : देश के समग्र विकास में सबकी गिनती और मंडल आयोग की अनुसंशा जरूरी - विप्लव : शैक्षिक प्रगतिशील मंच द्वारा समाज हित में हो रहे हैं लगातार आयोजन


Dinesh Sahu
04-06-2023 05:05 PM
60
खैरागढ़ ! DNnews-शैक्षिक प्रगतिशील मंच द्वारा शनिवार 3 जून को राष्ट्रीय जनगणना को लेकर एकेडमिक सेमिनार आयोजित किया गया। विज्ञान भवन, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी विद्यालय में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बताया गया कि मंडल कमीशन की सभी 40 अनुशंसाओ को लागू करने से ही भारत का समग्र विकास संभव होगा। समाज को जागरूक करने के साथ-साथ जनगणना में सभी के आंकड़े इकट्ठा अवलोकन करने को देश और समाज के समग्र विकास के लिए जरूरी बताया गया। सेमिनार के प्रमुख वक्ता रहे विप्लव साहू, सोशल एक्टिविस्ट और सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव, एड एस के वर्मा एवं इंजी महेंद्र साहू और कार्यक्रम का समन्वयन नीलेश यादव और देवहूति साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम से उपस्थित सभी साथियों को ज्ञान के साथ नई ऊर्जा का संचार हुआ।
यह कार्यक्रम सभी वर्गों के के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक स्थिति का दर्पण और जरूरतों के साथ समग्र विकास दिखाने के लिए आयोजित किया था। 1931 के बाद ओबीसी और सामान्य वर्ग की गिनती नहीं होने के क्या-क्या कारण रहे, इसरका पूरे समाज को क्या लाभ एवं हानि हुए। सरकारों द्वारा वर्गों के लिए उठाए कदम, विज्ञान के नए तकनीकों से होने वाली मदद एवं नुकसान और अन्य विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में हुए प्रश्न उत्तर सेशन जिसमें हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा निकाली गई 20000 नौकरियों में अन्य पिछड़े वर्ग का सिर्फ 1200 वैकेंसी होने पर चर्चा हुई। वर्गों के उत्थान के लिए यह पहला प्रयोग सम्मेलन रहा इसलिए कार्यक्रम को न्यूनतम 50 लोगों के लिए ही आयोजित की गई थी जिसमें 42 लोग उपस्थित हुए। आशा है कि अगले कार्यक्रम में ज्यादा लोगों को ऐसे एकेडमिक सम्मेलन में हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।
सेमिनार में उपस्थित कर्मचारी साथी गण कोमल नारायण वर्मा, गोवर्धन पटेल, महेश कुमार साहू, समीर सोनी, हरीश साहू दूजराम साहू और रमाकांत वर्मा, भागवत दास साहू, बरसात कावरे, संतोष सिन्हा, आसाराम, रेखराम साहू, गेंदलाल, वीरेंद्र जंघेल, पवन साहू, ढाल राम साहू, अमर वर्मा, फुलदास साहू, भोलाराम साहू, मनोज जंघेल, विमल बोरकर, अनिल साहू, डॉ तूलेश साहू, शुभम साहू, भुवन लाल वर्मा, ललित वर्मा, ध्रुव वर्मा, महेंद्र साहू, मनोज कुमार पटेल, भुनेश्वर वर्मा, भागीरथी साहू, कोमल साहू, हसीना जोशी, अश्वनी लहरें, डब्बू वर्मा, मोहन साहू, सुरेश साहू, पूरन साहू, पूसन साहू, जनेऊ वर्मा, चिंताराम वर्मा, भारती यादव, किरण यादव एवं रानू यादव आदि सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विप्लव साहू ने जल्द ही युवाओं के हित वाले विषय को लेकर फिर सेमिनार आयोजित करने की बात कही।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
