Recent News
कलेक्टर के निर्देशन में जिले के समिति प्रबंधको एवं मिलर्स की हुई बैठक : शून्य शॉर्टेज के संबंध में सभी समिति प्रबंधकों एवं प्रभारियो को दिए निर्देश
पुलिस लाईन के लिए जमीन का चयन,ग्रामीणो ने की आपत्ति : सैकड़ी की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच निरस्त करने की मांग
नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार : छत पर छेड़छाड़ करने का मामला आया था सामने
दूसरे के जमीन को खुद का बताकर 20 लाख में बेच दिया : आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
चाकू लेकर लोगो डराना धमकाना मनचले को महंगा पड़ा : आदतन आरोपी को धारदार चाकू के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुम इंसान महिला को खोज निकालने में डोंगरगढ़ पुलिस को मिली सफलता : महिला हेल्प लाईन व सखी सेन्टर के मदद से महिला को सफलता पूर्वक परिजनों को मिलाया
आखिर एक महिला फेसबुक पर प्रोफ़ाइल लॉक क्यों रखती है..... . : स्त्री को फेसबुक पर होने वाली सार्वभौमिक समस्या
घुमका पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाही : शराब पीकर माहौल ख़राब करने वाले 2 व्यक्तियों के विरुद्ध घूमका पुलिस ने की कार्यवाही
चिकन पार्ट्री मे विवाद को लेकर किया था हत्या, हत्या का फरार मुख्य आरोपी छोटू राधे गिरफ्तार : चार महिने पूर्व ही हत्या के मामले से हुआ था जेल से रिहा
हिप्नोटाईज करके ठगी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह पुलिस के गिरफ्त में : सांई भक्त बनकर हिप्नोटाईज करके परिजनों के मृत्यु का भय दिखाकर ठगे थे



Hindi / टॉप खबरें / पैसे के एवज में नक्सलियों के लिए करता था कुरियर का काम नगदी पैसे सहित अन्य सामानो का करता था सप्लाई , आरोपी गिरफ्तार

पैसे के एवज में नक्सलियों के लिए करता था कुरियर का काम : नगदी पैसे सहित अन्य सामानो का करता था सप्लाई , आरोपी गिरफ्तार

Views • 229 / 216

राजनांदगॉव,मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी ! DNnews - जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे हैं जिसमें अश्वंत आंधिया के नक्सलियों के कुरियर के रूप में काम करने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। आज नक्सलियों के बड़े नेताओं के कूरियर अश्वंत आंधिया को गिरफ्तार किया गया है। अश्वंत ने पुछताछ पर बताया कि वह जनवरी 2022 से विजय रेड्डी, लोकेश सलामें, रिता सलामे, रूपेश, मंगेश, विनोद, राजे एवं अन्य नक्सलियों के संपर्क में है और वह उनके लिए सामान सप्लाई का काम करता है एवं उनके पैसे को एक जगह से दुसरे जगह पहुंचाने का काम करता है। 


ADS

12.03.2024 से 16.03.2024 के बीच मे वह विजय रेड्डी से मिला था जिसने उसे 2,00,000 रू (दो लाख रूपये), एक मेमोरी कार्ड रीडर एवं कुछ नक्सली पर्चे दिया था और कहा था कि 2,00,000 रू (दो लाख रूपये) को रायपुर में दिनांक 20.03.2024 को रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के गेट के सामने एक व्यक्ति को दे देना साथ ही दिखाये अनुसार एक मेमोरी कार्ड रीडर भी वापसी में खरीदकर लाने के लिये बोला। इस काम के लिये उसने उसे 5,000 रूपये दिये। वह उसके बताये अनुसार दिनांक 20.03.2024 को रायपुर रविशंकर विश्वविद्यालय के गेट में पहुंचा, जहां उसे एक सफेद शर्ट और काले पैंट में व्यक्ति मिला । जिसे वह 2,00,000 रू (दो लाख रूपये) को दे दिया और उस व्यक्ति के द्वारा उसे एक बंद लिफाफा दिया गया, जिसे वह वापस लाकर के विजय रेड्डी के पास पहुंचा दिया। 


ADS

उसने यह भी बताया कि वह 2022 से लगातार नक्सलियों के लिये इस प्रकार सामान एवं पैसे पहुंचाने का काम करता था। वह नक्सलियों द्वारा दिये गये पर्चे एवं पोस्टर भी लगातार बांटने का काम करता था। अभी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर नक्सलियों द्वारा दिये गये पर्चे एवं पोस्टर को बांटने हेतु जाते हुये पुलिस एवं आई.टी.बी.पी. टीम के द्वारा सीतागांव थाना क्षेत्र में लगाये गये एम.सी.पी. में नक्सल सामग्री के साथ अश्वंत आंधिया को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास लोकसभा नक्सली पोस्टर और चुनाव बहिष्कार से संबंधित पर्चे, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है जिसमें भारी मात्रा में नक्सली गतिविधियों से संबंधित फोटो एवं अन्य दस्तावेज है।

उक्त आधार पर आरोपी को छ.ग. विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की धारा 8 (3) (5) के तहत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

ADS




Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.