Home / Uncategorized / खबर लगातार : अवैध उत्खनन में लिप्त वाहनों पर 2 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं ग्रामीणों में आक्रोश

खबर लगातार : अवैध उत्खनन में लिप्त वाहनों पर 2 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं ग्रामीणों में आक्रोश :

Wait
खैरागढ़! DNnews-कुकरमुडा से बुंदेली तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य निर्माणाधीन है यह कार्य सुराना एंड कंपनी नामक ठेकेदार के द्वारा संचालित किया जा रहा है 17 मार्च को ग्रामीणों के द्वारा अवैध मुरूम उत्खनन कर रहे वाहनों का वीडियो बनाने पर दो हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएच 1400 व सी जी 07 बी एच 1396 क्रमांक का हाईवा फरार हो गया साथ ही नीले रंग का जेसीबी चैन माउंटेन कोबेलको कंपनी का ड्राइवर मशीन को छोड़कर फरार हो गया जिसकी शिकायत छुईखदान एसडीएम को किया गया मौके पर राजस्व निरीक्षक व पटवारी के द्वारा ग्रामीणों के द्वारा पंचनामा लेकर कार्यवाही का आश्वासन देकर छोड़कर चले गए ठेकेदार के द्वारा खेत में खड़े हुए चैन माउंटेन जेसीबी को निकालकर गांव में लाकर रख दिया गया है ग्रामीणों का कहना है कि जब जेसीबी चैन माउंटेन का पंचनामा तैयार किया गया है तो कैसे जेसीबी को गांव में लाकर खड़ा कर दिया गया है 2 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक कार्यवाही नहीं हो पाई है कहीं इसमें ठेकेदार के साथ मिलीभगत तो नहीं है खेत बनाने का लालच देकर 10-10 फीट तक गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है पंचनामा के अनुसार ठेकेदार के द्वारा पटवारी हल्का क्रमांक 2 के अंतर्गत ग्राम विचारपुर के निजी भूमि खसरा नंबर 258 मे लगभग 1300 घन मीटर क्षेत्र अवैध खनन की गई है जो पंचनामा में लिखा गया है ग्रामीणों का कहना है कि अगर राजस्व विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो जल्द ही सड़क पर आकर प्रदर्शन किया जाएगा



मौके पर लिए गए पंचनामा के आधार पर कार्यवाही की जाएगी
रेणुका रात्रे एसडीएम छुईखदान गंडई

जल्द ही जानकारी मंगाकर अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की जाएगी
जगदीश सोनकर कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई
खबरें और भी हैं...
Recent News
Advertise with usContact UsPrivacy PolicyCookie PolicySite MapTerms & Conditions and Grievance Redressal Policy

Copyright © 2022-23 DNnews., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.