Recent News
कलेक्टर के निर्देशन में जिले के समिति प्रबंधको एवं मिलर्स की हुई बैठक : शून्य शॉर्टेज के संबंध में सभी समिति प्रबंधकों एवं प्रभारियो को दिए निर्देश
पुलिस लाईन के लिए जमीन का चयन,ग्रामीणो ने की आपत्ति : सैकड़ी की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच निरस्त करने की मांग
नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार : छत पर छेड़छाड़ करने का मामला आया था सामने
दूसरे के जमीन को खुद का बताकर 20 लाख में बेच दिया : आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
चाकू लेकर लोगो डराना धमकाना मनचले को महंगा पड़ा : आदतन आरोपी को धारदार चाकू के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुम इंसान महिला को खोज निकालने में डोंगरगढ़ पुलिस को मिली सफलता : महिला हेल्प लाईन व सखी सेन्टर के मदद से महिला को सफलता पूर्वक परिजनों को मिलाया
आखिर एक महिला फेसबुक पर प्रोफ़ाइल लॉक क्यों रखती है..... . : स्त्री को फेसबुक पर होने वाली सार्वभौमिक समस्या
घुमका पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाही : शराब पीकर माहौल ख़राब करने वाले 2 व्यक्तियों के विरुद्ध घूमका पुलिस ने की कार्यवाही
चिकन पार्ट्री मे विवाद को लेकर किया था हत्या, हत्या का फरार मुख्य आरोपी छोटू राधे गिरफ्तार : चार महिने पूर्व ही हत्या के मामले से हुआ था जेल से रिहा
हिप्नोटाईज करके ठगी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह पुलिस के गिरफ्त में : सांई भक्त बनकर हिप्नोटाईज करके परिजनों के मृत्यु का भय दिखाकर ठगे थे



Hindi / टॉप खबरें / KCG अवैध कब्ज़ा नहीं हटाने के बहाने घर मे पधार दिया शिवलिंग और अफवाह फैला दिया कि भुई फोड़ शिवलिंग प्रकट हुआ है.. फिर क्या

KCG अवैध कब्ज़ा नहीं हटाने के बहाने घर मे पधार दिया शिवलिंग : और अफवाह फैला दिया कि भुई फोड़ शिवलिंग प्रकट हुआ है.. फिर क्या

Views • 1603 / 1329

खैरागढ़! DNnews- ब्लाक के ग्राम पंचायत भीमपुरी मे अजीबोगरीब घटना देखने को मिला. बीते दिनों ग्राम के ही एक व्यक्ति नंदलाल वर्मा ने अवैध कब्ज़ा हटाने के बहाने कब्ज़ा किये हुए घर मे शिवलिंग पधार दिए. और गॉव मे अफवाह फैला दिए कि शिवलिंग प्रकट हुआ है. 


दरअसल गॉव भीमपुरी के नंदलाल ने वर्षो से खेल मैदान के पास कब्ज़ा करके घर बना रखा है. जहाँ वह लम्बे समय से रह रहे है. खेल मैदान बनने के समय पंचायत ने जगह खाली करने नोटिस भी दिया था.पांच साल पहले पूर्व सरपंच के माध्यम से जगह खाली करने प्रस्ताव भी पारित हुआ था. वर्तमान सरपंच जीवन साहू ने डेड़ माह पहले जगह खाली करने फिर से नोटिस दिया.


ADS

लेकिन कब्ज़ाधारी नंदलाल वर्मा जगह को खाली नहीं करने की नियत से घर के अंदर शिवलिंग का स्थापना कर गॉव मे अफवाह फैला दिया की जमीन से शिवलिंग प्रकट हुआ है. ईधर गॉव वाले व आसपास के लोगों का भीड़ जम गया है.लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. 


ग्राम पंचायत के सरपंच जीवन साहू का कहना है कि डेड़ माह पहले घर खाली कर जमीन छोड़ने नोटिस दिया गया था. घर तो खाली हो गया लेकिन अवैध कब्ज़ा को नहीं छोड़ा है. और घर मे शिवलिंग पधारकर अफवाह फैला रहा है.

ADS




Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.