Latest News

देश
2023 मे फिर आएगी एक नई आपदा,क ई लोंगो की जाएगी जान,कोरोना के भविष्यवाणी करने वाले संत ने फिर चेताया : कई लोंगो की जाएगी जान, कोरोना की भविष्यवाणी करने वाले संत ने फिर चेताया

Dinesh Sahu
19-11-2022 02:46 PM
326
नईदिल्ली। Mahant karsandas bapu ki 2023 bhavishyavani साल 2020 में एक महंत करसनदास बापू बीमारी को लेकर एक भविष्यवाणी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया भर में जल्द ही एक बीमारी आने वाली है और इस बीमारी से लाखों लोग मारे जाएंगे। महंत की इस भविष्वाणी के बाद मार्च में ही कोरोना का प्रकोप दिखना शुरु हो गया और पूरी दुनिया में कोरोना फैल गया। जिसके चलते देश दुनिया में लॉकडाउन लगाया गया। रोजाना चीन और यूरोप से हजारों लोगों की मरने की खबर आते रही। इस संबंध में उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
Mahant karsandas bapu ki 2023 bhavishyavani यह महंत एक बार फिर अपनी भविष्यवाणी के चर्चे में है। महंत ने हाल ही में एक बार फिर से भविष्यवाणी की है। ये पिछले भविष्यवाणी की तरह डरावने वाली है। हालही में महंत ने एक भविष्यवाणी की है कि प्राकृतिक आपदा आ सकती है और उन्होंने इस आपदा से निपटने का रास्ता भी बताया है।
करसनदास बापू ने अपनी नई भविष्यवाणी में कहा है कि दुनिया में जल्दी भूखमरी फैलने वाली है। अगले वर्ष यानि 2023-24 में वैश्विक स्तर पर ‘भूखमरी’ फैलेगी। इससे दुनिया भर में हजारों-लाखों लोगों की मौत होगी। लोगों के पास खाने के लिए अनाज नहीं होगा। उनकी यह भविष्यवाणी पूरे विश्व को डरा रही है।
हाल ही में अब उन्होंने 2023-24 में ‘भुखमरी’ की भविष्यवाणी की है। वायरल वीडियो में उन्होंने यह भी कहा है कि भुखमरी से बड़ी संख्या में दुनियाभर में लोग मारे जाएंगे। हालांकि उन्होंने इससे बचने के उपाय भी बताए हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए अधिक मात्रा में ज्वार और बाजार बोना चाहिए। वह कहते हैं कि यदि आपके पास बाजरा है तो आप पानी के साथ तो आप पानी के साथ जिंदा रह सकते हैं।
Mahant karsandas bapu ki 2023 bhavishyavani यह महंत एक बार फिर अपनी भविष्यवाणी के चर्चे में है। महंत ने हाल ही में एक बार फिर से भविष्यवाणी की है। ये पिछले भविष्यवाणी की तरह डरावने वाली है। हालही में महंत ने एक भविष्यवाणी की है कि प्राकृतिक आपदा आ सकती है और उन्होंने इस आपदा से निपटने का रास्ता भी बताया है।
करसनदास बापू ने अपनी नई भविष्यवाणी में कहा है कि दुनिया में जल्दी भूखमरी फैलने वाली है। अगले वर्ष यानि 2023-24 में वैश्विक स्तर पर ‘भूखमरी’ फैलेगी। इससे दुनिया भर में हजारों-लाखों लोगों की मौत होगी। लोगों के पास खाने के लिए अनाज नहीं होगा। उनकी यह भविष्यवाणी पूरे विश्व को डरा रही है।
हाल ही में अब उन्होंने 2023-24 में ‘भुखमरी’ की भविष्यवाणी की है। वायरल वीडियो में उन्होंने यह भी कहा है कि भुखमरी से बड़ी संख्या में दुनियाभर में लोग मारे जाएंगे। हालांकि उन्होंने इससे बचने के उपाय भी बताए हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए अधिक मात्रा में ज्वार और बाजार बोना चाहिए। वह कहते हैं कि यदि आपके पास बाजरा है तो आप पानी के साथ तो आप पानी के साथ जिंदा रह सकते हैं।
Comments (0)
Trending News
सड़क हादसा
Road accident: खैरागढ़-धमधा रोड पर भीषण सड़क हादसा, इनोवा ट्रक से टकराई, कार चालक.......
BY Dinesh Sahu • 26-03-2025

छत्तीसगढ
छुईखदान क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने डेरा से उठा लिया 16 नग भेंड़, थाने में हुई शिकायत,Police जांच में जुटी
BY Dinesh Sahu • 20-03-2025

अपराध
CG news खाना नहीं देने पर कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 22-03-2025
Latest News

छत्तीसगढ
दुबेलिया तेली साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
BY Suresh verma • 26-03-2025

दैनिक न्यूज
रायगढ़ में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का ज्ञापन सौंपा गया
BY Suresh verma • 26-03-2025
